ETV Bharat / state

बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला जारी: कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो पिलर बह गये - Bihar Bridge Collapse

Katihar Bridge Collapse बिहार में पुलों के गिरने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का दो पिलर अचानक नदी में समा गया. पुल का पाया ढहने के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. यह घटना राज्य में लगातार बह रहे पुलों की लंबी सूची में एक और कड़ी जोड़ रही है, जो निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

पुल का पाया गिरा.
पुल का पाया गिरा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 3:50 PM IST

कटिहार में पुल का पाया बहा. (ETV Bharat)

कटिहार: कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो पिलर नदी में समा गए. जिले के बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के वार्ड संख्या 12 / 13 / 14 के अंतर्गत मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कार्य चल रहा था. इसका दो पिलर अचानक नदी में समा गया. बताया जाता है कि गंगा में कटाव के कारण पुल का पिलर बह गया. यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.

प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाता यह पंचायतः इस पुल के निर्माण होने से बकिया सुखाय इलाके के लोगों का सीधे प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग से सम्पर्क हो जाता. इस इलाके के लोगों की समस्या यह है कि आजादी के बाद से कटिहार जिलान्तर्गत आने वाले इस पंचायत के लोगों को आजतक सड़क मार्ग से सीधा प्रखंड मुख्यालय से संपर्क नहीं है. यदि इलाके के लोगों को सड़क मार्ग से बरारी या कटिहार जाना होता है तो इन लोगों को भागलपुर होकर जाना पड़ता है.

दो दिनों से लगातार हो रही बारिशः स्थानीय लोगों की मानें तो बीते दो दिनों से इलाके में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश के कारण गंगा नदी में पानी का तेज बहाव हो रहा था. तेज हवा भी चल रही थी. बकिया सुखाय पंचायत की पूर्व मुखिया के पति व समाजसेवी सुबोध मंडल ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण निर्माणाधीन पुल का दो पिलर गंगानदी में समा गया. इलाके के लोगों की प्रखंड और जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क होने के रास्ते के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

"गंगा में कटाव होने के कारण नदी की धारा में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे पुल के दो पिलर नदी में बहने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी."-अनवर जमाल, मुख्य अभियंता, कटिहार बाढ़ नियंत्रण विभाग

इसे भी पढ़ेंः

कटिहार में पुल का पाया बहा. (ETV Bharat)

कटिहार: कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो पिलर नदी में समा गए. जिले के बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के वार्ड संख्या 12 / 13 / 14 के अंतर्गत मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कार्य चल रहा था. इसका दो पिलर अचानक नदी में समा गया. बताया जाता है कि गंगा में कटाव के कारण पुल का पिलर बह गया. यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.

प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाता यह पंचायतः इस पुल के निर्माण होने से बकिया सुखाय इलाके के लोगों का सीधे प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग से सम्पर्क हो जाता. इस इलाके के लोगों की समस्या यह है कि आजादी के बाद से कटिहार जिलान्तर्गत आने वाले इस पंचायत के लोगों को आजतक सड़क मार्ग से सीधा प्रखंड मुख्यालय से संपर्क नहीं है. यदि इलाके के लोगों को सड़क मार्ग से बरारी या कटिहार जाना होता है तो इन लोगों को भागलपुर होकर जाना पड़ता है.

दो दिनों से लगातार हो रही बारिशः स्थानीय लोगों की मानें तो बीते दो दिनों से इलाके में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश के कारण गंगा नदी में पानी का तेज बहाव हो रहा था. तेज हवा भी चल रही थी. बकिया सुखाय पंचायत की पूर्व मुखिया के पति व समाजसेवी सुबोध मंडल ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर में तेज वृद्धि के कारण निर्माणाधीन पुल का दो पिलर गंगानदी में समा गया. इलाके के लोगों की प्रखंड और जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क होने के रास्ते के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

"गंगा में कटाव होने के कारण नदी की धारा में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे पुल के दो पिलर नदी में बहने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी."-अनवर जमाल, मुख्य अभियंता, कटिहार बाढ़ नियंत्रण विभाग

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.