ETV Bharat / state

जीआईसी रतूड़ा और नागरासू में कथक कार्यक्रम का आयोजन, आंचल रावत ने दी प्रस्तुति - KATHAK PERFORMANCE IN RUDRAPRAYAG

16 से 21 दिसम्बर तक रुद्रप्रयाग जिले में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम, जनपद के 12 स्कूलों में कथक की दी जाएगी प्रस्तुति

KATHAK PERFORMANCE IN RUDRAPRAYAG
जीआईसी रतूड़ा और नागरासू में कथक कार्यक्रम का आयोजन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 9:58 PM IST

रुद्रपयाग: स्पिक मैके संस्था की ओर से जीआईसी रतूड़ा और जीआईसी नागरासू में भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कलाकार आंचल रावत ने वि​विध भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने युवा पीढ़ी से लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में आगे आने का आह्वान किया. स्पिक मैके संस्था के तत्वाधान मे 16 से 21 दिसम्बर तक रुद्रप्रयाग जनपद के 12 स्कूलों में कथक की प्रस्तुति दी जाएगी.

सोमवार को स्पिक मैके संस्था की ओर से पहले जीआईसी रतूड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शिक्षकों-कर्मचारियों छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आंचल रावत ने छात्र-छात्राओं को कथक नृत्य विधा की विस्तार से जानकारी प्रदान की. साथ ही मनमोहक भावों के माध्यम से नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां भी दी.

इसके बाद वह जीआईसी नागरासू पहुंची. जहां छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया. यहां कथक नृत्यांगना आंचल रावत ने प्रस्तुति देने के साथ ही छात्र-छात्राओं को भारतीय शास्त्रीय नृत्य विभिन्न विधाओं की जानकारी दी. जीआईसी नागरासू मे प्रधानाचार्य सुमन देवली ने कहा संगीत व कला से हर इंसान किसी-ना-किसी रुप में अवश्य जुड़ा होता है. छात्रों में छिपी कला को उभारने व निखारने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर अवश्य होने चाहिए. इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह नेगी,सुभाष चंद्र पुरोहित, शशि गुसांई आदि उपस्थित रहे.

रुद्रपयाग: स्पिक मैके संस्था की ओर से जीआईसी रतूड़ा और जीआईसी नागरासू में भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कलाकार आंचल रावत ने वि​विध भारतीय शास्त्रीय नृत्यों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने युवा पीढ़ी से लोक संस्कृति के संरक्षण की दिशा में आगे आने का आह्वान किया. स्पिक मैके संस्था के तत्वाधान मे 16 से 21 दिसम्बर तक रुद्रप्रयाग जनपद के 12 स्कूलों में कथक की प्रस्तुति दी जाएगी.

सोमवार को स्पिक मैके संस्था की ओर से पहले जीआईसी रतूड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शिक्षकों-कर्मचारियों छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आंचल रावत ने छात्र-छात्राओं को कथक नृत्य विधा की विस्तार से जानकारी प्रदान की. साथ ही मनमोहक भावों के माध्यम से नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां भी दी.

इसके बाद वह जीआईसी नागरासू पहुंची. जहां छात्र-छात्राओं ने उनका स्वागत किया. यहां कथक नृत्यांगना आंचल रावत ने प्रस्तुति देने के साथ ही छात्र-छात्राओं को भारतीय शास्त्रीय नृत्य विभिन्न विधाओं की जानकारी दी. जीआईसी नागरासू मे प्रधानाचार्य सुमन देवली ने कहा संगीत व कला से हर इंसान किसी-ना-किसी रुप में अवश्य जुड़ा होता है. छात्रों में छिपी कला को उभारने व निखारने के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर अवश्य होने चाहिए. इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह नेगी,सुभाष चंद्र पुरोहित, शशि गुसांई आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.