ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ के भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, कॉरिडोर लोकार्पण के बाद से अब तक 19 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - KASHI VISHWANATH TEMPLE

इस साल मार्च में 95 लाख तो नवंबर में 47 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन.

ETV Bharat
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में साल दर साल, हर महीने भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल ही में विश्वनाथ मंदिर ने 13 दिसंबर 2024 को अपने विश्वनाथ धाम के नए निर्माण के 3 वर्ष पूरे किए हैं. 3 साल पूरे होने के मौके पर विश्वनाथ मंदिर में पहले लगभग 17 करोड़ लोगों के दर्शन करने का अनुमान लगाया था. लेकिन, सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों इससे बढ़कर 19 करोड़ निकले. दिसंबर 2021 से लेकर अब तक के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें यह स्पष्ट होता है, कि किस तरह से 2021 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या में हर महीने दोगने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

मंदिर प्रशासन का कहना है, कि मंदिर में मिल रही सुविधाओं और यहां पर जल्दी दर्शन करके निकलने के साथ ही बिना परेशानी के हो रहे दर्शन की वजह से भक्त लगातार यहां आ रहे हैं. अलग-अलग देशों के साथ लोग लौटकर अपने परिजनों और अपने करीबियों के साथ दर्शन करने के लिए साल में कई बार यहां पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हर महीने हो रहा है.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है, कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर में बढ़ रही भक्तों की संख्या निश्चित तौर पर सनातन धर्म और इससे जुड़े लोगों के लिए गौरव की बात है. पहले लोग पर्यटन के लिए भले ही पहाड़ों और अन्य जगहों पर जाते थे, लेकिन अब धार्मिक पर्यटन के प्रति लोगों का रुझान काफी ज्यादा बढ़ा है. बाबा विश्वनाथ धाम के नवनिर्माण के बाद जिस तरह से हर साल भक्तों की संख्या महीने दर महीने बढ़ रही है. वह निश्चित तौर पर हमें भी बल दे रहा है. आने वाले चढ़ावे के साथ बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने में भी हमें मदद मिल रही है.

MONTH NO. OF PEOPLE'S

Dec-214842716
Jan-227459471
Feb-226856142
Mar-227171163
Apr-226587264
May-226290511
Jun-22 6916981
Jul-227681561
Aug-226711499
Sep-22 4013688
Oct-223830643
Nov-223870403
Dec-223757884
Nov-234646776
Dec-23 4915576
Jan-244650272
Feb-243267772
Mar-24 9563432
Apr-244988040
May-246187954
Jun-24 4837463
Jul-245165210
Aug-24 5086888
Sep-24 3687602
Oct-24 3876942
Nov-244779914
Dec-24 1891538
TOTAL19,12, 83, 057

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में साल दर साल, हर महीने भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हाल ही में विश्वनाथ मंदिर ने 13 दिसंबर 2024 को अपने विश्वनाथ धाम के नए निर्माण के 3 वर्ष पूरे किए हैं. 3 साल पूरे होने के मौके पर विश्वनाथ मंदिर में पहले लगभग 17 करोड़ लोगों के दर्शन करने का अनुमान लगाया था. लेकिन, सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों इससे बढ़कर 19 करोड़ निकले. दिसंबर 2021 से लेकर अब तक के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें यह स्पष्ट होता है, कि किस तरह से 2021 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक श्रद्धालुओं की संख्या में हर महीने दोगने से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

मंदिर प्रशासन का कहना है, कि मंदिर में मिल रही सुविधाओं और यहां पर जल्दी दर्शन करके निकलने के साथ ही बिना परेशानी के हो रहे दर्शन की वजह से भक्त लगातार यहां आ रहे हैं. अलग-अलग देशों के साथ लोग लौटकर अपने परिजनों और अपने करीबियों के साथ दर्शन करने के लिए साल में कई बार यहां पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से बाबा विश्वनाथ के मंदिर में भक्तों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हर महीने हो रहा है.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है, कि बाबा विश्वनाथ के मंदिर में बढ़ रही भक्तों की संख्या निश्चित तौर पर सनातन धर्म और इससे जुड़े लोगों के लिए गौरव की बात है. पहले लोग पर्यटन के लिए भले ही पहाड़ों और अन्य जगहों पर जाते थे, लेकिन अब धार्मिक पर्यटन के प्रति लोगों का रुझान काफी ज्यादा बढ़ा है. बाबा विश्वनाथ धाम के नवनिर्माण के बाद जिस तरह से हर साल भक्तों की संख्या महीने दर महीने बढ़ रही है. वह निश्चित तौर पर हमें भी बल दे रहा है. आने वाले चढ़ावे के साथ बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने में भी हमें मदद मिल रही है.

MONTH NO. OF PEOPLE'S

Dec-214842716
Jan-227459471
Feb-226856142
Mar-227171163
Apr-226587264
May-226290511
Jun-22 6916981
Jul-227681561
Aug-226711499
Sep-22 4013688
Oct-223830643
Nov-223870403
Dec-223757884
Nov-234646776
Dec-23 4915576
Jan-244650272
Feb-243267772
Mar-24 9563432
Apr-244988040
May-246187954
Jun-24 4837463
Jul-245165210
Aug-24 5086888
Sep-24 3687602
Oct-24 3876942
Nov-244779914
Dec-24 1891538
TOTAL19,12, 83, 057
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.