कसौली: हिमाचल प्रदेश पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. जो अब परेशानी का सबब बनने लगा है. भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सोलन जिले के कसौली का है. जहां ग्राम पंचायत गुल्हाडी के गाहर गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गांव में निजी कंपनी की ओर से फ्लैट निर्माण का काम चल रहा था. जहां बीते दिनों हुई बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर और मलबा मजदूरों की बनाई गई झोपड़ी के ऊपर गिर गया. इस दौरान दो मजदूरों की मलबे के अंदर दबकर मौत हो गई.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों का शव निकला गया. दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएमयू अस्पताल भेजा गया है.
दोनों मजदूर बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे, जो कसौली में मजदूरी का काम करते थे. बताया जा रहा है कि यहां पर मजदूरों की ओर से एक झोपड़ी डाली गई थी. जिसमें वह पिछले काफी समय से रह रहे थे. इस झोपड़ी के ठीक ऊपर फ्लैट निर्माण का कार्य चला हुआ था. बारिश होने से पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और देर रात पहाड़ी से अचानक पत्थर और मलबा गिरना शुरू हो गया. जिससे झोपड़ी मलबे के नीचे दब गई और इसकी चपेट में दो मजदूर आ गए. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में भूकंप के झटकों से हिली धरती, मंडी में रहा केंद्र