ETV Bharat / state

कर्रा रोग का कहर : जिम्मेदार आए हरकत में, 32 गांवों में कैंप, 17 मोबाइल वेटनरी टीमें तैनात - Karra Disease - KARRA DISEASE

Karra Disease in Rajasthan, जैसलमेर में कर्रा रोग कहर बरपा रहा है. इस रोग के कारण लगातार पशुओं की मौत हो रही है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. वहीं, अब जिम्मेदार भी हरकत में आ गए हैं और 32 गांवों में कैंप लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

Karra Disease
कर्रा रोग से कई गौवंश की मौत (ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 3:53 PM IST

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. जिले में गर्मी के मौसम में मृत पशुओं के अवशेष व हड्डियां खाने के कारण दुधारू गायों के साथ ही अन्य पशुओं में फैल रहे कर्रा रोग के उपचार के लिए जिम्मेदार हरकत में आ गए हैं. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पशुओं में फैलने वाले कर्रा रोग के इलाज के लिए पशुपालन विभाग ने 17 मोबाइल वेटनरी टीमें लगा रखी हैं. यह मोबाइल पशु चिकित्सा टीमें जहां से भी पशुओं में कर्रा रोग की सूचना मिलती है, वहां पर जाकर पशुओं का टीकाकरण एवं अन्य दवाइयां देकर इलाज कर रही हैं.

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में कर्रा रोग से सैकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है. पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार कर्रा रोग होते ही गाय के आगे के पैर जकड़ जाते हैं और गाय चलना बंद कर देती है. मुंह से लार टपकती है और चारा खाना व पानी पीना भी बंद हो जाता है. कर्रा रोग लगने के 4 से 5 दिन में गाय की मौत हो जाती है. ज्यादातर गर्मियों में मृत पशुओं के अवशेष व हड्डियां खाने के कारण दुधारू गायों के साथ ही अन्य पशुओं में कर्रा रोग हो जाता है.

पढ़ें : जैसलमेर में इस रोग से कई गौवंश की मौत, पशुपालकों में दहशत - Karra Disease

जैसलमेर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि पशुपालन विभाग कर्रा रोग के आवश्यक रोकथाम के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है. पशुधन के इलाज के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पशुपालकों से भी पशुओं में कर्रा रोग के उपचार के लिए समय-समय पर अपील जारी कर उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने दुधारू गायों को बाड़े में बांध कर रखें, साथ ही कैल्शियम की कमी की पूर्ति के लिए मिनरल मिक्सचर व नमक-दालें साथ मिलाकर देने की सलाह दी गई है.

इसके साथ ही मृत पशुओं को वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप चारदीवारी परिसर में गड्ढा खोद कर उसको अच्छी तरह से दफनाने की भी सलाह दी गई है. कर्रा रोग के लिए पशुओं में प्राथमिक बचाव से ही इलाज संभव हो रहा है. संयुक्त निदेशक ने बताया कि अब तक करीब 32 गांवों में कैंप लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा है, साथ ही मोबाइल वेटनरी पशु चिकित्सा टीम विभिन्न गांवों में कैम्प लगाकर कर्रा रोग के संबंध में पशुओं का टीकाकरण कर इलाज कर रही है. वहीं, पशुपालकों को पशुओं के कर्रा रोग से बचाव व आवश्यक उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर कर उन्हें जागरूक किया गया है.

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. जिले में गर्मी के मौसम में मृत पशुओं के अवशेष व हड्डियां खाने के कारण दुधारू गायों के साथ ही अन्य पशुओं में फैल रहे कर्रा रोग के उपचार के लिए जिम्मेदार हरकत में आ गए हैं. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पशुओं में फैलने वाले कर्रा रोग के इलाज के लिए पशुपालन विभाग ने 17 मोबाइल वेटनरी टीमें लगा रखी हैं. यह मोबाइल पशु चिकित्सा टीमें जहां से भी पशुओं में कर्रा रोग की सूचना मिलती है, वहां पर जाकर पशुओं का टीकाकरण एवं अन्य दवाइयां देकर इलाज कर रही हैं.

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में कर्रा रोग से सैकड़ों पशुओं की मौत हो चुकी है. पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार कर्रा रोग होते ही गाय के आगे के पैर जकड़ जाते हैं और गाय चलना बंद कर देती है. मुंह से लार टपकती है और चारा खाना व पानी पीना भी बंद हो जाता है. कर्रा रोग लगने के 4 से 5 दिन में गाय की मौत हो जाती है. ज्यादातर गर्मियों में मृत पशुओं के अवशेष व हड्डियां खाने के कारण दुधारू गायों के साथ ही अन्य पशुओं में कर्रा रोग हो जाता है.

पढ़ें : जैसलमेर में इस रोग से कई गौवंश की मौत, पशुपालकों में दहशत - Karra Disease

जैसलमेर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि पशुपालन विभाग कर्रा रोग के आवश्यक रोकथाम के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है. पशुधन के इलाज के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पशुपालकों से भी पशुओं में कर्रा रोग के उपचार के लिए समय-समय पर अपील जारी कर उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने दुधारू गायों को बाड़े में बांध कर रखें, साथ ही कैल्शियम की कमी की पूर्ति के लिए मिनरल मिक्सचर व नमक-दालें साथ मिलाकर देने की सलाह दी गई है.

इसके साथ ही मृत पशुओं को वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप चारदीवारी परिसर में गड्ढा खोद कर उसको अच्छी तरह से दफनाने की भी सलाह दी गई है. कर्रा रोग के लिए पशुओं में प्राथमिक बचाव से ही इलाज संभव हो रहा है. संयुक्त निदेशक ने बताया कि अब तक करीब 32 गांवों में कैंप लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा है, साथ ही मोबाइल वेटनरी पशु चिकित्सा टीम विभिन्न गांवों में कैम्प लगाकर कर्रा रोग के संबंध में पशुओं का टीकाकरण कर इलाज कर रही है. वहीं, पशुपालकों को पशुओं के कर्रा रोग से बचाव व आवश्यक उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर कर उन्हें जागरूक किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.