ETV Bharat / state

शिवहर भाजपा कार्यालय में धूम-धाम से मनी कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म शताब्दी, विचारों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 7:18 PM IST

Karpuri Thakur Jayanti Celebrations: शिवहर भाजपा कार्यालय में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. पढ़ें पूरी खबर.

शिवहर भाजपा कार्यालय
शिवहर भाजपा कार्यालय

शिवहर: बिहरा के शिवहर भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला और कई आरोप लगाए.

भाजपाईयों ने कर्पूरी ठाकुर को किया याद: कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र पांडेय और विनय कुमार सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे.

'कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों को आरक्षण दिया': उन्होंने कहा कि 'कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण दिया था, तो अगड़ी जाति के गरीबों को भी आरक्षण का प्रावधान किया था. लेकिन उसके बाद के मुख्यमंत्रियों ने इसे लागू नहीं किया. जब लालू प्रसाद यादव सीएम बने तो उन्होंने पिछड़ा समाज को छोड़ कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया. गरीबों का चारा तक खा गए.'

नेताओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद: इस दौरान नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है, जो बिहार के लिए गौरव का विषय है. कहा कि प्रतीक्षित जनमानस का अधूरा सपना प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है, इसके लिए उनका आभार है.

कार्यक्रम में मौजूद लोग: मौके पर युवामोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह, महामंत्री बजरंगी सिंह, युवा मोर्चा शिवहर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार गिरी, नगर मंडल अध्यक्ष नंदन नूतन कुमार, कार्यालय मंत्री रत्नेश सोनी, मंडल मीडिया प्रभारी अवनीश कुमार गिरी सहित दर्जनों युवा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

पढ़ें: मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर मनाई गई कर्पूरी जयंती, SDM ने कहा- जननायक कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं विचार थे

शिवहर: बिहरा के शिवहर भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला और कई आरोप लगाए.

भाजपाईयों ने कर्पूरी ठाकुर को किया याद: कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र पांडेय और विनय कुमार सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे.

'कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों को आरक्षण दिया': उन्होंने कहा कि 'कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण दिया था, तो अगड़ी जाति के गरीबों को भी आरक्षण का प्रावधान किया था. लेकिन उसके बाद के मुख्यमंत्रियों ने इसे लागू नहीं किया. जब लालू प्रसाद यादव सीएम बने तो उन्होंने पिछड़ा समाज को छोड़ कर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया. गरीबों का चारा तक खा गए.'

नेताओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद: इस दौरान नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया है, जो बिहार के लिए गौरव का विषय है. कहा कि प्रतीक्षित जनमानस का अधूरा सपना प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है, इसके लिए उनका आभार है.

कार्यक्रम में मौजूद लोग: मौके पर युवामोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह, महामंत्री बजरंगी सिंह, युवा मोर्चा शिवहर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार गिरी, नगर मंडल अध्यक्ष नंदन नूतन कुमार, कार्यालय मंत्री रत्नेश सोनी, मंडल मीडिया प्रभारी अवनीश कुमार गिरी सहित दर्जनों युवा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

पढ़ें: मसौढ़ी के कर्पूरी चौक पर मनाई गई कर्पूरी जयंती, SDM ने कहा- जननायक कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं विचार थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.