ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर करणी सेना का बयान: कहा- जिस दिन आमना सामना हो गया, जूते की माला से करेंगे सम्मान - स्वामी प्रसाद मौर्य

अलीगढ़ में शनिवार को करणी सेना के पांचवें स्थापना दिवस समारोह (Karni Sena big statement) का आयोजन किया गया. इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 9:19 PM IST

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर करणी सेना का बड़ा बयान

अलीगढ़ : शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर पर शनिवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान समारोह में पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया. उनके विवादित बयानों को लेकर सूरजपाल अम्मू ने कहा कि जिस दिन करनी सेना से आमना सामना हो गया, उनका जूते की माला से स्वागत करेंगे.

बता दें कि शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर पर शनिवार को करणी सेना के पांचवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू भी पहुंचे थे. उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर उनके विवादित बयानों को लेकर बड़ा हमला किया. मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जिस दिन करनी सेना से आमने-सामना हो गया, मैं आपके सामने कह रहा हूं उनका हम जूते की माला से सम्मान करेंगे. जूते भी हंड्रेड परसेंट नए होंगे, चप्पल भी नई होंगी, पुरानी नहीं होगी. इतने बड़े नेता हैं, मंत्री रह चुके हैं उत्तर प्रदेश में. स्वामी प्रसाद मौर्य से अनुरोध कर रहा हूं, अगर वो सचमुच हिंदू हैं या बौद्ध हैं तो वह हमारे हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक शब्द बोलना बंद कर दें. क्योंकि, अखिलेश यादव को उनको संभालना बस की बात नहीं है. मुझे लगता है अखिलेश यादव जानबूझकर यह हरकतें कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य नाम का स्वामी है कर्म उसके उल्टे हैं.

मीडिया से वार्ता के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि उस समय करनी सेना ने भी बाबरी ढांचे को तोड़ने में भी अपना योगदान दिया था. उन लाखों कार सेवकों में करणी सेना के लोग भी थे. उनमें से मुझे मुरादाबाद में गिरफ्तार किया गया था. उस समय अनेकों लोग वहां थे. श्री रामलला के बाद जो राम कृष्ण जन्मभूमि है, उसके ऊपर जो गुंबद बनी हुई है, इससे हमें तकलीफ है. इसमें मुगलों के आक्रमणों की, मुगलों के लूटपाट की, मुगलों की गुंडागर्दी का हमें आज भी एहसास होता है. काशी के अंदर अभी जो है कोर्ट का निर्णय आया है, उस से स्पष्ट हो गया है कि वहां पर भी पूजा प्रारंभ हो गई है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद का विवादित बयान, क्या राम निर्जीव हो गए थे...भाजपाई बोले- शब्द अखिलेश के, आवाज सपा नेता की

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, राम में विज्ञान जैसी शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल न जाकर राम मंदिर जाते

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर करणी सेना का बड़ा बयान

अलीगढ़ : शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर पर शनिवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान समारोह में पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा बयान दिया. उनके विवादित बयानों को लेकर सूरजपाल अम्मू ने कहा कि जिस दिन करनी सेना से आमना सामना हो गया, उनका जूते की माला से स्वागत करेंगे.

बता दें कि शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित हैबिटेट सेंटर पर शनिवार को करणी सेना के पांचवें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू भी पहुंचे थे. उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर उनके विवादित बयानों को लेकर बड़ा हमला किया. मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जिस दिन करनी सेना से आमने-सामना हो गया, मैं आपके सामने कह रहा हूं उनका हम जूते की माला से सम्मान करेंगे. जूते भी हंड्रेड परसेंट नए होंगे, चप्पल भी नई होंगी, पुरानी नहीं होगी. इतने बड़े नेता हैं, मंत्री रह चुके हैं उत्तर प्रदेश में. स्वामी प्रसाद मौर्य से अनुरोध कर रहा हूं, अगर वो सचमुच हिंदू हैं या बौद्ध हैं तो वह हमारे हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक शब्द बोलना बंद कर दें. क्योंकि, अखिलेश यादव को उनको संभालना बस की बात नहीं है. मुझे लगता है अखिलेश यादव जानबूझकर यह हरकतें कर रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य नाम का स्वामी है कर्म उसके उल्टे हैं.

मीडिया से वार्ता के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि उस समय करनी सेना ने भी बाबरी ढांचे को तोड़ने में भी अपना योगदान दिया था. उन लाखों कार सेवकों में करणी सेना के लोग भी थे. उनमें से मुझे मुरादाबाद में गिरफ्तार किया गया था. उस समय अनेकों लोग वहां थे. श्री रामलला के बाद जो राम कृष्ण जन्मभूमि है, उसके ऊपर जो गुंबद बनी हुई है, इससे हमें तकलीफ है. इसमें मुगलों के आक्रमणों की, मुगलों के लूटपाट की, मुगलों की गुंडागर्दी का हमें आज भी एहसास होता है. काशी के अंदर अभी जो है कोर्ट का निर्णय आया है, उस से स्पष्ट हो गया है कि वहां पर भी पूजा प्रारंभ हो गई है.

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद का विवादित बयान, क्या राम निर्जीव हो गए थे...भाजपाई बोले- शब्द अखिलेश के, आवाज सपा नेता की

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, राम में विज्ञान जैसी शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल न जाकर राम मंदिर जाते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.