ETV Bharat / state

करनाल में अर्ध नग्न अवस्था में मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - करनाल में महिला की हत्या

Karnal Murder Case: करनाल में खेतों में महिला की अर्ध नग्न अवस्था में डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस टीम ने हत्या की आशंका जताई है.

Karnal Murder Case
करनाल में अर्ध नग्न अवस्था में मिली महिला की डेड बॉडी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 7:26 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल के शाहपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के किसान ने खेतों में अर्ध नग्न अवस्था में खेत में एक महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई देखी. किसान ने फौरन इसकी सूचना गांव के सरपंच और फिर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. पुलिस के द्वारा मौके पर सीआईए और फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. वहीं, मौके पर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे महिला को खेत में काफी दूर तक घसीट कर ले जाया गया है.

करनाल में महिला की हत्या!: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की उम्र करीब 60 वर्ष है जो करनाल के संगोहा गांव के रहने वाली थी. महिला विधवा थी, उसके पति महेंद्र की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी थी. विधवा महिला के घर में उसके दो बेटे एक लड़का और लड़की है. महिला की बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि उसका लड़का अविवाहित है. वह भी अपनी बहन के पास रह रहा है. इसके चलते महिला संगोहा गांव में पिछले काफी समय से अकेली रह रही थी. महिला करनाल के रिंडल गांव की रहने वाली थी, उसकी शादी शाहपुर गांव में हुई थी. पिछले काफी वर्षों से शाहपुर को छोड़कर संगोहा गांव में रह रही थी.

Karnal Murder Case
खेत में महिला की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप.

शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंचे डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शाहपुर गांव के खेतों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने मौके से कई तथ्य जुटा लिए हैं. महिला का कुछ सामान उसके शव से थोड़ी दूरी पर पड़ा हुआ. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में महिला हत्या करने का मामला प्रतीत होता है.

Karnal Murder Case
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका.

डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. महिला के परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ हत्या से पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस

ये भी पढ़ें: करनाल में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई करोड़ का नुकसान

करनाल: हरियाणा के करनाल के शाहपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के किसान ने खेतों में अर्ध नग्न अवस्था में खेत में एक महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई देखी. किसान ने फौरन इसकी सूचना गांव के सरपंच और फिर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है. पुलिस के द्वारा मौके पर सीआईए और फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर ही पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है. वहीं, मौके पर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे महिला को खेत में काफी दूर तक घसीट कर ले जाया गया है.

करनाल में महिला की हत्या!: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की उम्र करीब 60 वर्ष है जो करनाल के संगोहा गांव के रहने वाली थी. महिला विधवा थी, उसके पति महेंद्र की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी थी. विधवा महिला के घर में उसके दो बेटे एक लड़का और लड़की है. महिला की बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि उसका लड़का अविवाहित है. वह भी अपनी बहन के पास रह रहा है. इसके चलते महिला संगोहा गांव में पिछले काफी समय से अकेली रह रही थी. महिला करनाल के रिंडल गांव की रहने वाली थी, उसकी शादी शाहपुर गांव में हुई थी. पिछले काफी वर्षों से शाहपुर को छोड़कर संगोहा गांव में रह रही थी.

Karnal Murder Case
खेत में महिला की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप.

शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंचे डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शाहपुर गांव के खेतों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने मौके से कई तथ्य जुटा लिए हैं. महिला का कुछ सामान उसके शव से थोड़ी दूरी पर पड़ा हुआ. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में महिला हत्या करने का मामला प्रतीत होता है.

Karnal Murder Case
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका.

डीएसपी नायब सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. महिला के परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ हत्या से पहले रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: करनाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस

ये भी पढ़ें: करनाल में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई करोड़ का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.