ETV Bharat / state

वोटिंग से पहले मनोहर लाल ने संतों का लिया आशीर्वाद, सुबह 174 नंबर बूथ पर करेंगे मतदान - karnal candidate Manohar Lal - KARNAL CANDIDATE MANOHAR LAL

karnal candidate Manohar Lal: हरियाणा में शनिवार यानी 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने संतों का आशीर्वाद लिया. कल सुबह मनोहर लाल प्रेम नगर में 174 नंबर बूथ पर मतदान करेंगे.

karnal candidate Manohar Lal
karnal candidate Manohar Lal (ईटीवी भारत करनाल रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 6:19 PM IST

करनाल: हरियाणा में मतदान से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतों का आशीर्वाद लिया. कल यानी 25 मई शनिवार को मनोहर लाल जल-पान से पहले मतदान करेंगे. प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर वह अपना वोट डालेंगे. मनोहर लाल ने जनता से बढ़-चढ़कार वोट डालने की अपील की है.

मनोहर लाल ने लिया संतों का आशीर्वाद: चुनाव प्रचार का शोर समाप्त होते ही अब प्रत्याशी व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल का आज करनाल के बजीदा रोड़ान स्थित बाबा लक्कड़ नाथ के आश्रम करने पहुंचे और संतों का आशीर्वाद लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जो अपने आप में पवित्र स्थल होते हैं. यह ऐसा ही स्थान है जहां वर्षों पूर्व बाब लक्कड़ नाथ ने समाज के कल्याणा हेतु कठिन तपस्या की थी.

जनता से की मतदान की अपील: उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में उनका बूथ नंबर-174 और 902 नंबर उनका वोट है. उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. मनोहर लाल ने बताया कि जानकारी मिलने पर मैं संतों का आशीर्वाद लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि संतों ने मुझे विजय भव का आशीर्वाद दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि वह सबसे पहले अपना वोट डालकर आए.

करनाल: हरियाणा में मतदान से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतों का आशीर्वाद लिया. कल यानी 25 मई शनिवार को मनोहर लाल जल-पान से पहले मतदान करेंगे. प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर वह अपना वोट डालेंगे. मनोहर लाल ने जनता से बढ़-चढ़कार वोट डालने की अपील की है.

मनोहर लाल ने लिया संतों का आशीर्वाद: चुनाव प्रचार का शोर समाप्त होते ही अब प्रत्याशी व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल का आज करनाल के बजीदा रोड़ान स्थित बाबा लक्कड़ नाथ के आश्रम करने पहुंचे और संतों का आशीर्वाद लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जो अपने आप में पवित्र स्थल होते हैं. यह ऐसा ही स्थान है जहां वर्षों पूर्व बाब लक्कड़ नाथ ने समाज के कल्याणा हेतु कठिन तपस्या की थी.

जनता से की मतदान की अपील: उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में उनका बूथ नंबर-174 और 902 नंबर उनका वोट है. उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. मनोहर लाल ने बताया कि जानकारी मिलने पर मैं संतों का आशीर्वाद लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि संतों ने मुझे विजय भव का आशीर्वाद दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि वह सबसे पहले अपना वोट डालकर आए.

ये भी पढ़ें: नूंह में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, ईवीएम मशीनें लेकर मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीम रवाना

ये भी पढ़ें: करनाल में मतदान की तैयारियां पूरी, 2027 पोलिंग बूथों पर 2351 पुलिसकर्मी तैनात, 25 मई सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग - Karnal Lok Sabha Election Update

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.