करनाल: हरियाणा में मतदान से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतों का आशीर्वाद लिया. कल यानी 25 मई शनिवार को मनोहर लाल जल-पान से पहले मतदान करेंगे. प्रेम नगर स्थित 174 नंबर बूथ पर वह अपना वोट डालेंगे. मनोहर लाल ने जनता से बढ़-चढ़कार वोट डालने की अपील की है.
मनोहर लाल ने लिया संतों का आशीर्वाद: चुनाव प्रचार का शोर समाप्त होते ही अब प्रत्याशी व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल का आज करनाल के बजीदा रोड़ान स्थित बाबा लक्कड़ नाथ के आश्रम करने पहुंचे और संतों का आशीर्वाद लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जो अपने आप में पवित्र स्थल होते हैं. यह ऐसा ही स्थान है जहां वर्षों पूर्व बाब लक्कड़ नाथ ने समाज के कल्याणा हेतु कठिन तपस्या की थी.
जनता से की मतदान की अपील: उन्होंने बताया कि प्रेम नगर में उनका बूथ नंबर-174 और 902 नंबर उनका वोट है. उन्होंने सभी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. मनोहर लाल ने बताया कि जानकारी मिलने पर मैं संतों का आशीर्वाद लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि संतों ने मुझे विजय भव का आशीर्वाद दिया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि वह सबसे पहले अपना वोट डालकर आए.
ये भी पढ़ें: नूंह में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, ईवीएम मशीनें लेकर मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग टीम रवाना