ETV Bharat / state

खूंटी में करमा पर्व की धूम, सांसद और विधायक मांदर की थाप पर थिरके - Karma 2024

Karma festival in Khunti. जिले में करमा पर्व पर आदिवासी समाज के लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. सांसद और विधायक भी करमा अखाड़ा पहुंचकर जमकर मांदर की थाप पर नाचते-गाते नजर आए.

Karma Festival In Khunti
खूंटी में करमा महोत्सव में शामिल सांसद कालीचरण मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 12:27 AM IST

खूंटीः पूरे झारखंड में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आदिवासी बहुल खूंटी जिले में भी करमा पर्व पर आदिवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. जिले के विभिन्न अखाड़ों में करमा पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में आदिवासियों का जुटान हुआ. वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने अपने घरों के आंगन में करम पेड़ की डाल की पूजा विधि-विधान से की. इस दौरान गेहूं, ज्वार, जौ, मकई, उड़द, अंकुरित चना को गुड़ के साथ मिलाकर अर्पित की गई. पूजा करने के बाद आदिवासियों ने पारंपरिक नृत्य किया.

करमा अखाड़ा पहुंचे सांसद और विधायक

वहीं खूंटी के कचहरी मैदान स्तिथ करमा अखाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा और उनके छोटे भाई भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी पहुंचे. आदिवासी समाज के लोगों ने दोनों भाइयों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सांसद और विधायक ने लोगों से मिलकर करमा पर्व की बधाई दी और साथ मिलकर पर्व मनाया.

मांदर की थाप पर झूमे सांसद और विधायक

करम पूजा करने के बाद सांसद और विधायक समाज को लोगों के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमे. बड़े भाई कालीचरण मुंडा मांदर बजा रहे थे तो छोटे भाई नीलकंठ सिंह मुंडा ढोलक बजाकर झूमे. दोनों भाइयों को एक साथ एक मंच पर देखकर लोगों में अलग तरह का उत्साह नजर आया. वहीं आदिवासी समाज के लोग भी सांसद और विधायक के साथ नाचते-गाते नजर आए. पर्व को लेकर अखाड़ा में विशेष सजावट की गई थी. जिले में पहली बार ऐसी तस्वीर देखने को मिली है.

खूंटीः पूरे झारखंड में करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आदिवासी बहुल खूंटी जिले में भी करमा पर्व पर आदिवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. जिले के विभिन्न अखाड़ों में करमा पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां भारी संख्या में आदिवासियों का जुटान हुआ. वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने अपने घरों के आंगन में करम पेड़ की डाल की पूजा विधि-विधान से की. इस दौरान गेहूं, ज्वार, जौ, मकई, उड़द, अंकुरित चना को गुड़ के साथ मिलाकर अर्पित की गई. पूजा करने के बाद आदिवासियों ने पारंपरिक नृत्य किया.

करमा अखाड़ा पहुंचे सांसद और विधायक

वहीं खूंटी के कचहरी मैदान स्तिथ करमा अखाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा और उनके छोटे भाई भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी पहुंचे. आदिवासी समाज के लोगों ने दोनों भाइयों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सांसद और विधायक ने लोगों से मिलकर करमा पर्व की बधाई दी और साथ मिलकर पर्व मनाया.

मांदर की थाप पर झूमे सांसद और विधायक

करम पूजा करने के बाद सांसद और विधायक समाज को लोगों के साथ मांदर की थाप पर जमकर झूमे. बड़े भाई कालीचरण मुंडा मांदर बजा रहे थे तो छोटे भाई नीलकंठ सिंह मुंडा ढोलक बजाकर झूमे. दोनों भाइयों को एक साथ एक मंच पर देखकर लोगों में अलग तरह का उत्साह नजर आया. वहीं आदिवासी समाज के लोग भी सांसद और विधायक के साथ नाचते-गाते नजर आए. पर्व को लेकर अखाड़ा में विशेष सजावट की गई थी. जिले में पहली बार ऐसी तस्वीर देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें-

करम महोत्सव में सीएम हेमंत ने बजाया मांदर, कहा- रांची में छात्र-छात्राओं के लिए बनेगा मल्टी स्टोरी हॉस्टल - Karma Puja

प्रकृति की पूजा करमाः भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है पर्व - Karma 2024

झारखंड में करमा पर्व की धूमः राज्यपाल और सीएम ने लोगों को दी शुभकामनाएं - Karma 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.