ETV Bharat / state

दुमका में धूमधाम से मना करमा महोत्सव, जमकर झूमे घटवाल समाज के लोग - karma events in dumka - KARMA EVENTS IN DUMKA

karma mahotsav. दुमका के कटेली गांव में धूमधाम से करमा महोत्सव मनाया गया. इस मौके पर भुईंया घटवाल समाज के लोग काफी संख्या में जुटे और मांदर की थाप पर झूमे.

jarmundi-kateli-village-karma-mahotsav-events-2024-dumka
करमा पर्व का उद्घाटन करते हुए (ईटीवी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2024, 4:44 PM IST

दुमका: जरमुंडी प्रखंड के कटेली आसनबनी गांव में भुईंया घटवाल समाज सुधार समिति द्वारा करमा पूजा अखरा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान पारंपरिक विधि से सामूहिक करमा पर्व मनाया गया. जिसमें मांदर एवं नगाड़े की थाप पर लोग झूमते नजर आए.

जश्न मनाते हुए लोग (ईटीवी भारत)

करमा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रविकांत राय ने बताया कि भुईंया, घटवाल जाति का मुख्य पर्व करमा है, जो आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है. अपनी संस्कृति एवं पहचान को कायम रखने के लिए इस पर्व का बहुत महत्व है. अध्यक्ष रविकांत राय ने बताया कि भुईंया घटवाल जाति आदिकाल से ही संघर्ष करते आ रही है. मूल आदिवासी होने के बावजूद केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण हम अपने हक और अधिकार से वंचित हैं.

भुईंया घटवाल समाज के रविकांत राय ने बताया कि हम लोग झारखंड के मूलवासी और आदिवासी हैं. हमलोग झारखंड में पूर्व से महत्वपूर्ण प्राकृतिक पर्व कर्मा समारोह पूर्वक हर साल मानाते हैं और मनाते रहेंगे. इससे समाज और आम लोगों में पर्व को लेकर उत्साह बढ़ता है और आपसी भाईचारे का भी आदान-प्रदान होते रहता है.

जरमुंडी प्रखंड के काटेली सिंघानी गांव में हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के भुईंया घटवाल समाज के लोगों ने समारोह का आयोजन कर गीत संगीत मांदर की थाप पर नाच गाकर प्रकृति पर्व करमा का लुत्फ उठाया. समाज के लोगों ने बताया कि हम लोग झारखंड के मूल आदिवासी लोग हैं और झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व करमा है, इसलिए हम लोगों ने इसे समारोह पूर्वक मना रहे हैं.

ये भी पढ़े- Karam Puja 2023: कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, करम डाइर के साथ अखरा में झूमे लोग

कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, करम डाल की पूजा कर महिलाओं ने की भाई की लंबी उम्र की कामना

ऐसे तो तीसरी लहर का आना तय! करमा महोत्सव के दौरान कोविड नियमों की लोगों ने उड़ाई धज्जियां

दुमका: जरमुंडी प्रखंड के कटेली आसनबनी गांव में भुईंया घटवाल समाज सुधार समिति द्वारा करमा पूजा अखरा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान पारंपरिक विधि से सामूहिक करमा पर्व मनाया गया. जिसमें मांदर एवं नगाड़े की थाप पर लोग झूमते नजर आए.

जश्न मनाते हुए लोग (ईटीवी भारत)

करमा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रविकांत राय ने बताया कि भुईंया, घटवाल जाति का मुख्य पर्व करमा है, जो आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है. अपनी संस्कृति एवं पहचान को कायम रखने के लिए इस पर्व का बहुत महत्व है. अध्यक्ष रविकांत राय ने बताया कि भुईंया घटवाल जाति आदिकाल से ही संघर्ष करते आ रही है. मूल आदिवासी होने के बावजूद केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण हम अपने हक और अधिकार से वंचित हैं.

भुईंया घटवाल समाज के रविकांत राय ने बताया कि हम लोग झारखंड के मूलवासी और आदिवासी हैं. हमलोग झारखंड में पूर्व से महत्वपूर्ण प्राकृतिक पर्व कर्मा समारोह पूर्वक हर साल मानाते हैं और मनाते रहेंगे. इससे समाज और आम लोगों में पर्व को लेकर उत्साह बढ़ता है और आपसी भाईचारे का भी आदान-प्रदान होते रहता है.

जरमुंडी प्रखंड के काटेली सिंघानी गांव में हर्षोल्लास के साथ करमा पर्व मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के भुईंया घटवाल समाज के लोगों ने समारोह का आयोजन कर गीत संगीत मांदर की थाप पर नाच गाकर प्रकृति पर्व करमा का लुत्फ उठाया. समाज के लोगों ने बताया कि हम लोग झारखंड के मूल आदिवासी लोग हैं और झारखंड का महत्वपूर्ण पर्व करमा है, इसलिए हम लोगों ने इसे समारोह पूर्वक मना रहे हैं.

ये भी पढ़े- Karam Puja 2023: कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, करम डाइर के साथ अखरा में झूमे लोग

कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, करम डाल की पूजा कर महिलाओं ने की भाई की लंबी उम्र की कामना

ऐसे तो तीसरी लहर का आना तय! करमा महोत्सव के दौरान कोविड नियमों की लोगों ने उड़ाई धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.