करौली : 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. 15 अगस्त 2024 को दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले भारत के राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय तिरंगा फहराएंगे. इस दौरान करौली की हेमलता पांचाल जिले का मान बढ़ाती हुई नजर आएंगी.
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया चयन : करौली जिले के मासलपुर ब्लॉक की हेमलता पांचाल महिला स्वयं सहायता समूह चलाती हैं. उनकी ओर से जा रहे स्वयं सहायता समूह में 11 महिलाओं को जोड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे प्रभावित होकर उन्हें राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का बुलावा आया है.
इसे भी पढ़ें. पब्लिक अवेयरनेस के लिए राजस्थान पुलिस ने शुरू की 'पॉडकास्ट', विभिन्न मुद्दों पर लोगों से होगी रूबरू - Independence Day 2024
प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद : हेमलता पांचाल का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले पर भारतीय तिरंगा फहराया जाएगा. इस समारोह में उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का बुलावा आया है. करौली जिले से जो सौभाग्य मुझे मिला है उसको लेकर मैं बहुत खुश हूं.
हेमलता पांचाल आगे कहतीं हैं कि प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद है कि उन्होंने हमारे मासलपुर ब्लॉक को आशान्वित कार्यक्रम के तहत चुनाव किया है. हेमलता पांचाल के चयन को लेकर करौली जिले के लोग बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोगों की ओर से उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है.