ETV Bharat / state

'कांग्रेस गाली देने वाले नहीं, विकास की बात करने वाले स्टार प्रचारकों को लाएगी', स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज - Lok Sabha elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के स्टार प्रचारकों पर करन माहरा ने अब प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दूसरों को गाली देने वाले स्टार प्रचारक की बल्कि विकास की बात करने वाले स्टार प्रचारकों को लेकर आएगी.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 5:59 PM IST

स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा द्वार स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करने के बाद से लगातार स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार कर है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि, अब जल्द ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, इमरान प्रतापगढ़ी, अशोक गहलोत, राज बब्बर, अलका लांबा जैसे स्टार प्रचारक उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करते नजर आएंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हम, दूसरे को गाली देने वाले नहीं, बल्कि फल देने वाले स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड में लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दूसरी पार्टियों के खिलाफ प्रचार करने वालों को उत्तराखंड बुला रही है. लेकिन हम उत्तराखंड में फल देने वाले 'वृक्षों' को लेकर आएंगे.

माहरा का कहना है कांग्रेस, दूसरों को गाली देने, प्रदेश में आगे की रीतियों और नीतियों के बारे में बात नहीं करने वाले, दूसरी पार्टियों के खिलाफ प्रचार करने वाले नेताओं को लेकर नहीं आएगी. बल्कि कांग्रेस राहुल गांधी जैसे नेता को उत्तराखंड में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारेगी. जिन्होंने अंकिता भंडारी की मौत के विरोध में पूरा एक दिन 'भारत जोड़ो यात्रा' में दिया था. इसी तरह जब जोशीमठ आपदा आई तब राहुल गांधी ने भू वैज्ञानिकों को बुलाकर उनके साथ चर्चा की और अपनी चिंता भी जाहिर की थी.

उन्होंने तत्काल उस समय पार्टी के प्रदेश प्रभारी रहे देवेंद्र यादव को आपदा पीड़ितों का हाल-चाल जानने जोशीमठ भेजा था. माहरा का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अंकिता भंडारी, केदारनाथ गर्भ गृह में सोने की परत मामले और प्रदेश के विकास पर बात करने वाले ऐसे स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड बुलाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तरांखड कांग्रेस ने फाइनल की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, AICC को भेजी डिमांड, ये दिग्गज करेंगे प्रचार

स्टार प्रचारकों पर पॉलिटिक्स तेज

देहरादूनः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा द्वार स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करने के बाद से लगातार स्टार प्रचारक भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार कर है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की है. हालांकि, अब जल्द ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, इमरान प्रतापगढ़ी, अशोक गहलोत, राज बब्बर, अलका लांबा जैसे स्टार प्रचारक उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं करते नजर आएंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हम, दूसरे को गाली देने वाले नहीं, बल्कि फल देने वाले स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड में लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दूसरी पार्टियों के खिलाफ प्रचार करने वालों को उत्तराखंड बुला रही है. लेकिन हम उत्तराखंड में फल देने वाले 'वृक्षों' को लेकर आएंगे.

माहरा का कहना है कांग्रेस, दूसरों को गाली देने, प्रदेश में आगे की रीतियों और नीतियों के बारे में बात नहीं करने वाले, दूसरी पार्टियों के खिलाफ प्रचार करने वाले नेताओं को लेकर नहीं आएगी. बल्कि कांग्रेस राहुल गांधी जैसे नेता को उत्तराखंड में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारेगी. जिन्होंने अंकिता भंडारी की मौत के विरोध में पूरा एक दिन 'भारत जोड़ो यात्रा' में दिया था. इसी तरह जब जोशीमठ आपदा आई तब राहुल गांधी ने भू वैज्ञानिकों को बुलाकर उनके साथ चर्चा की और अपनी चिंता भी जाहिर की थी.

उन्होंने तत्काल उस समय पार्टी के प्रदेश प्रभारी रहे देवेंद्र यादव को आपदा पीड़ितों का हाल-चाल जानने जोशीमठ भेजा था. माहरा का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अंकिता भंडारी, केदारनाथ गर्भ गृह में सोने की परत मामले और प्रदेश के विकास पर बात करने वाले ऐसे स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड बुलाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तरांखड कांग्रेस ने फाइनल की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, AICC को भेजी डिमांड, ये दिग्गज करेंगे प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.