पटना: अब तक माना जा रहा था कि पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलेगा. मगर, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह को स्पोर्ट कर कन्फ्यूजन को दूर कर दिया. बिहार का काराकाट लोकसभा सीट पवन सिंह की वजह से सुर्खियों में आ गया है. खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के समर्थन में अपनी बात रखते हुए कहा कि शेर अकेले मैदान में है, उन्हें किसी की जरूरत नहीं है.
रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा: खेसारी लाल ने आगे कहा कि राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो कमजोर होते हैं. बीजेपी से उन्हें निष्कासित करने पर कहा "पवन सिंह को किसी दल की जरूरत नहीं है. कमजोर लोग राजनीतिक दलों पर निर्भर हो जाते हैं. पवन सिंह शेर हैं और वो अकेले ही काफी है. अकेले ही चुनाव जीतेगा." पवन सिंह के स्पोर्ट में मैं भी काराकट जाऊंगा और रोड शो के साथ हेलीकॉप्टर शो सभी करूंगा.
उपेंद्र और राजाराम की मुश्किल बढ़ी: नॉमिनेशन के दिन पवन सिंह की शक्ति प्रदर्शन से बाकियों की रंगत फीकी दिखी. सियासी दमखम तो दिखाए, मगर भीड़ के मामले में पवन सिंह ने बाजार लूट लिया. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी पवन सिंह के लिए प्रचार करने की स्पोर्ट कर दिया है. पवन सिंह की कैंपेन स्ट्रैटजी ने एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के सीपीआईएमएल कैंडिडेट राजाराम सिंह की रंगत को फीका कर दिया है.
‘पवन सिंह ने भोजपुरी को बहुत कुछ दिया’: भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव ने कहा कि जहां एक्टर की बात आती है पवन सिंह ने भोजपुरी जगत को बहुत कुछ दिया है. हमारा पूरा सहयोग उनका उनके साथ रहेगा और सम्मान भी रहेगा. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा के लिए हम लोक एक ही हैं. चुनाव को लेकर कुछ लोगों ने बदलने की कोशिश की है, लेकिन भाषा कभी नहीं बदलती है. बोलने वाले आप ही और हम हैं.
पवन सिंह नेता नहीं बिहार का बेटा है: खेसारी लाल से जब पूछा गया कि लोग बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जो काम नहीं करें. उन्हें जनता को बदलना चाहिए. वैसे हमारी यह अपनी राय है. नेताओं की क्या राय है वह उनसे पूछिए लेकिन इतना बात जरूर है कि समय के साथ बदलाव होना चाहिए. उन्होंने साफ-साफ कहा कि पवन सिंह नेता नहीं बिहार का बेटा है निश्चित तौर पर वह इस बार चुनाव जीतेंगे.
त्रिकोणीय हुआ मुकाबला: गौरतलब है कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री के बाद काराकाट हॉट सीट पर चुनावी घमासान मचा है. एक तरफ जहां एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं, वहीं इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में पवन सिंह की एंट्री ने काराकाट हॉट सीट पर चुनाव त्रिकोणीय बना दिया है.
ये भी पढ़ें
वाल्मीकिनगर में खेसारी लाल ने किया रोड शो, लोगों की उमड़ी भीड़ - khesarilal yadav road show
'आज भी रण में अभिमन्यु अकेला है..' BJP से निकाले जाने के बाद पवन सिंह का ऐलान ए जंग - Pawan Singh