सवाई माधोपुर. दिल्ली निवासी कपिल सिंह अमरनाथ से रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कपिल सिंह अपनी यात्रा के दौरान हर रोज पौधारोपण करते हुए पर्यावरण को बचाने का संदेश भी लोगों को देकर जागरूक कर रहे हैं. दिल्ली निवासी कपिल सिंह पिछले महीने की 28 जून 2024 को अमरनाथ से शुरू कर दक्षिण भारत के रामेश्वरम तक की पैदल यात्रा पर निकले हैं. कपिल सिंह अपनी यात्रा के आज 41वें दिन सवाई माधोपुर पहुंचे.
कपिल ने ईटीवी भारत पर अपनी यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा का उनका मुख्य उद्देश उनका अपना सपना पूरा करना है. आज से एक साल पहले उन्हें सपना आया और उसी दिन से उन्होंने इस यात्रा की तैयारिया शुरू कर दी. अपना सपना पूरा करने के लिए अमरनाथ से रामेश्वरम तक की यात्रा पर निकल गए. कपिल ने बताया कि उनकी यात्रा में मुख्य रूप से अमरनाथ, गोल्डन टेंपल, मरगत वाले बाबा दिल्ली, उज्जैन, ओंकारेश्वर, आदीयोगी और रामेश्वरम को पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि आज 41 दिन यात्रा के हो चुके हैं और अभी ढाई से तीन महीने की यात्रा और उन्हें तय करनी है.
कपिल नोएडा में एक कंपनी में 15 साल से इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. कपिल ने बताया कि यात्रा के साथ वह पर्यावरण को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ यात्रा में एक कार चलती है जिसको उनके दोस्त आशीष ड्राइव करते हैं. कपिल सिंह ने बताया कि कार में उनके खाने पीने के समान के साथ मेडिकल कीट, टेंट सहित रास्ते की सुविधाओं के सामान रखे हुए है. इतना ही नहीं कपिल ने अपनी कार को इस तरह तैयार किया हुआ है जिसमें आगे यात्रा का मैप और चारों ओर यात्रा के रूट दर्शाए गए हैं. कपिल सिंह का कहना है कि वह अपने सपने को हकीकत में करने के उद्देश्य से अमरनाथ से रामेश्वरम की पैदल यात्रा पर निकले हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी का युवक ढाई साल से कर रहा पैदल सफर, माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य - Mission Mount Everest
वहीं इस यात्रा में उनके साथ चल रहे आशीष का कहना है कि वह खुद भी सौभाग्यशाली है कि कि उन्हें अपने दोस्त कपिल सिंह के साथ इस यात्रा का सौभाग्य मिला है. वह बेखूबी अमरनाथ से रामेश्वरम की पैदल यात्रा में कपिल सिंह के साथ चलकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.