प्रयागराज: पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया के अंतिम संस्कार में उनके जेठ और पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और सूरजभान भी शामिल हो सके. दोनों को हाई कोर्ट ने शनिवार सुबह ही पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया. पैरोल पर सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की स्पेशल बेंच बैठी.
कोर्ट ने दोनों की अर्जी मंजूर करते हुए इस शर्त पर रिहाई का आदेश दिया कि इस दौरान वह पुलिस की अभिरक्षा में रहेगें और इस पर आने वाला खर्च स्वयं वहन करेंगे. इससे पूर्व शासकीय अधिवक्ता एके संड ने कहा कि उन्होंने ने नीलम करवरिया के निधन की पुष्टि की है. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होना है. कोर्ट ने दोनों की अविलंब रिहाई के लिए आदेश की प्रति फैक्स से सीजेएम इलाहाबाद को भेजने का निर्देश दिया ताकि वह आदेश की पुष्टि कर रिहाई की प्रक्रिया को पूरा कर सकें.
प्रयागराज के मेजा से पूर्व विधायक रहीं नीलम करवरिया का निधन हो गया था. वह लिवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित थीं. पिछले कई दिनों से उनका इलाज हैदराबाद में हो रहा था. गुरुवार की रात को हैदराबाद में ही नीलम करवरिया ने अंतिम सांसें लीं. नीलम करवरिया के निधन की सूचना से प्रयागराज में शोक का माहौल है. कुछ दिन पहले ही उनके पति उदयभान करवरिया की सजा माफ कर दी गई थी. इसके बाद वह जेल से बाहर आए थे.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, वाराणसी कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र - Rahul Gandhi