सीतापुर : जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. रविवार को चार कांवड़ियों को जयरामपुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को कांवड़ लेकर बाराबंकी के भगौली जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे में शामिल चार कांवड़ियों को जयरामपुर गांव में एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. हादसे से मौके पर अफरा तफरी मच गई. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया, जहां एक कांवड़िया नेहा (17) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं तीन अन्य अरुण (14), रजनी (22) व सजनी (16) की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है. गाड़ी एक बीजेपी नेता की बताई जा रही है.
वहीं, कांवड़िए (किशोरी) की मौत से अन्य साथियों में जबरदस्त आक्रोश है. आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी तो कांवड़िया मृतका के परिजन आने तक इंतजार करने की बात कहने लगे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनीं और शव को पीएम के लिए भेज दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं परिजनों व साथी कांवड़ियों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस बीच पुलिस ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी. यह हंगामा काफी देर रात तक चलता रहा.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन ने बताया कि थाना महमूदाबाद क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. चालक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.