जमुईः बिहार के जमुई में कांवरिया का पिकअप पलटने से 8 श्रद्धालु जख्मी हो गए. घटना सिकंदरा मुख्य मार्ग पर अगहरा के पास की है. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. दो गंभीर रूप से घायल कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया.
जमुई में कांवरिया का पिकअप पलटाः मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप वाहन में सवार औरंगाबाद के रहने वाले 22 कांवरिया जमुई के रास्ते सुल्तानगंज की ओर जा रहे थे. सुल्तानगंज के उत्तरायण गंगा से जलभर कर बाबाधाम देवधर जाना था. जमुई पहुंचने से पहले सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर अगहरा के पास हादसा हो गया.
वाहन के चकमा देने से हादसाः घायल की पहचान राहुल कुमार पंडित, पप्पू गुप्ता, प्रभु पंडित, मोती साह, वीरेन्द्र कुमार, संतू कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार सभी औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. एक कांवरिया ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे किसी वाहन ने कांवरिया वाहन को चकमा दे दिया. जिससे पिकअप वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल कांवरिया को अस्पताल पहुंचाया गया.
"पिकअप वाहन के डाले में बांस बल्ली लगाकर चौकी बांधा गया था. उसमें 22-23 कांवरिया थे जिसमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हैं. पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. 8 जख्मी हो गए हैं." -कांवरिया
यह भी पढ़ेंः सड़क पर लहुलूहान शख्स के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे चिराग, काफिला रोककर की मदद, बचाई जान - Chirag Paswan