कानपुर: यूपी के कानपुर की बेटी वैष्णवी श्रीवास्तव ने देश का नाम रोशन कर दिया है. रूस में आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में वैष्णवी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उनका चयन यूथ फेस्टिवल के यंग आईटी प्रोफेशनल फॉर कंप्यूटर कैटेगरी में हुआ है. पूरे देश से करीब 200 स्टूडेंट का चयन इस आयोजन के लिए किया गया है. जिसमें वैष्णवी सबसे कम उम्र की छात्रा है. यह फेस्टिवल रूस में एक से आठ मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा.
कई दौर की परीक्षा के बाद मिली सफलता: शारदा नगर की रहने वाली वैष्णवी ने अपने चयन पर बताया कि इस यूथ फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पूरे एक साल तक चयन प्रक्रिया चली. निबंध लिखने के साथ इंटरव्यू के कई राउंड हुए. अंतिम राउंड इंटरव्यू में एक मिनट के भीतर तीन सवालों के जवाब देने के बाद उनका चयन इस फेस्टिवल के लिए हुआ है. वैैष्णवी ने बताया कि पूरे विश्व से करीब 110 देशों के 20 हजार छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे
भारत-360 टीम का हिस्सा होंगी वैष्णवी: वैष्णवी ने बताया कि उनकी भारत-360 नाम से टीम हैं. जो अलग अलग कैटेगरी में परफॉर्म करेंगी. टेक्निकल कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के साथ साथ वह राजस्थानी फोक डांस की भी प्रस्तुति देगी. वैष्णवी अपने दौरे के दौरान रूस की सोची यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग भी जीएगी. जहां कई देशों से आए स्टूडेंट और प्रोफेसरों से सीधा संवाद भी होगा.
पिता पीजी कॉलेज के प्राचार्य तो माता केमिस्ट्री की प्रोफेसर : वैष्णवी फिलहाल वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक की पढ़ाई कर रही है. जबकी उसके पिता प्रो. अमित श्रीवास्तव प्रताप बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में प्राचार्य हैं. वहीं उनकी मां डॉ. रचना श्रीवास्तव हरसहाय डिग्री कॉलेज में केमिस्ट्री की प्रोफेसर हैं.