अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर सोमवार रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं. गंभीर रूप से घायल जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर को उपचार के लिए वरुण हास्पिटल भेजा गया है. लक्ष्मी धनगर कौड़ियागंज के पूर्व चेयरमैन इरफान पहलवान के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं. इसी दौरान उनकी गाड़ी एक कार से टकरा गई.
दुर्घटना थाना अकराबाद के पनैठी-गंगीरी रोड पर गांव अलहदादपुर के पास सोमवार रात मेंं हुई. लक्ष्मी धनगर कौड़ियागंज के पूर्व चेयरमैन इरफान पहलवान के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थीं. इसी दौरान सामने से आ रही वैगन आर कार से उनकी गाड़ी टकरा गई. हादसे में लक्ष्मी धनगर गंभीर रूप से घायल हो गईं. आननफानन सहयोगियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में समर्थक और सपा कार्यकर्ता कुशलक्षेम लेने अस्पताल पहुंच गए.
बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर इस वक्त खैर उपचुनाव में प्रचार प्रसार में जुटी हैं. वह सपा प्रत्याशी डॉ. चारू कैन के पक्ष में गांव-गांव जाकर समर्थन जुटा रही हैं. लक्ष्मी धनगर जिले में समाजवादी पार्टी की पहली महिला जिलाध्यक्ष हैं. लक्ष्मी ने वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ा था और चौथे स्थान पर रही थीं. वहीं, 2021 में अखिलेश यादव के समक्ष उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. वर्ष 2022 में छर्रा विधानसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर 90 हजार वोट हासिल किए थे. वह दूसरे स्थान पर रही थीं. लक्ष्मी धनगर अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.