बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र में दो बाइक में भिड़ंत के हुए विवाद में एक पक्ष ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए खूब हंगामा किया. बताया जा रहा कि फायर स्टेशन घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर था, लेकिन सूचना के बावजूद दमकल पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लग गए. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.
बताया गया कि विपिन कुमार पुत्र जानकी प्रसाद अपने कुछ साथियों के साथ नानदार गंज सिरौली से अपने मौसी के घर मनकरा शादी समारोह में आया हुआ था. मैरिज हॉल से मनकरा जाते समय रास्ते में चुरई दलपतपुर के आरके होटल के पास उसकी मोटरसाइकिल चुरई दलपतपुर के किसी निवासी की बाइक से टकरा गई. इसके बाद कहासुनी होने लगी. विवाद बढ़ने पर चुरई दलपतपुर के लोगों ने विपिन और उनके साथियों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके अलावा वहां मौजूद कुछ लोगों ने विपिन की बाइक में आग लगा दी और मौके से भाग गए.
इसके बाद विपिन के मौसेरे भाई सुनील ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंती. इस वक्त तक तक मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर और सीओ गौरव सिंह ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान शादी समारोह में आए मेहमानों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की.
क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि बाहर के लोग शादी समारोह में आए हुए थे जिनकी किसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उन लोगों ने मोटरसाइकिल में आग लगा दी. घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में टीम लगी है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमला, बाइक फूंकी...इंटरनेट सेवा ठप...एक हमलावर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : रेलवे क्रॉसिंग पर गाना सुनना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत