कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने अपने पहले कार्यकाल में जहां विवि को नैक की ओर से ए प्लस-प्लस ग्रेड दिलाया वहीं, विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से सीएसजेएमयू को कैटेगरी वन का दर्जा भी दिलवा दिया. ऐसे में इन दो बड़ी उपलब्धियों का तोहफा, उन्हें कुलाधपति (राज्यपाल) आनंदीबेन पटेल ने दूसरा कार्यकाल प्रदान करते हुए दिया है.
उन्हें तीन साल के लिए कुलपति फिर से नियुक्त किया गया है. गुरुवार को राजभवन से इस बाबत आदेश भी जारी हो गया. आदेश मिलते ही विश्वविद्यालय में जश्न का माहौल छा गया. शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने कुलपति प्रो.विनय पाठक को शुभकामनाएं प्रदान की. कुलपति प्रो. पाठक ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को ज्वाइन भी कर लिया.
सीएसजेएमयू की उपलब्धियां
- सीएसजेएमयू को इसी साल नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड मिली.
- सीएसजेएमयू को इसी साल यूजीसी की ओर से ग्रेड वन का दर्जा मिला.
- सीएसजेएमयू इसी साल एडु वर्ल्ड रैंकिंग में प्रदेश के अंदर टॉप-12 में रहा.
- सीएसजेएमयू के इतिहास में पहली बार जैन शोध पीठ की स्थापना की गई.
- सीएसजेएमयू ने इसी साल पांच लाख छात्रों का एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट रिकार्ड तैयार किया.
- सीएसजेएमयू में इस साल से संचालित पाठ्यक्रमों की संख्या 100 के पार पहुंच गई.
कुलपति के तौर पर 15 साल पूरे: कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया, कि उनका कानपुर से गहरा नाता है. साल 1987 में उन्होंने एचबीटीआई में बीटेक में प्रवेश लिया था. 1991 तक बीटेक की पढ़ाई पूरी की और फिर आईआईटी खड़गपुर से एमटेक किया. साल 2009 में वह सबसे पहले उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति बने और यहां 2012 तक उनका कार्यकाल रहा.
इसके बाद वह कोटा यूनिवर्सिटी में 2012 से 2015 तक कुलपति रहे. 2015 में ही वह लखनऊ स्थित एकेटीयू पहुंचे और यहां 2021 तक उन्होंने बतौर कुलपति कार्यभार संभाला. इसी अवधि में उन्हें एचबीटीयू का भी चार्ज मिला.
साल 2021 में वह छत्रपति शाहू जी महाराज विवि पहुंचे और 4 जुलाई 2024 तक अपना पहला कार्यकाल पूरा किया. गुरुवार दोपहर ही दोबारा सीएसजेएमयू के कुलपति नियुक्त होने का आदेश राजभवन से जारी हो गया. कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया, उन्हें कुलपति के रूप में काम करते हुए 15 साल पूरे हो गए.
ये भी पढ़ेंः Watch: गजब! ये बाघ हफ्ते में एक दिन रखता व्रत, 24 घंटे कुछ भी नहीं खाता-पीता, ये है वजह...