कानपुर : 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नही' बता दें यह जो ठगी है यह न तो आपको किसी परेशानी में डालेगी और न ही आपको कभी निराश होने देगी, लेकिन इस ठगी से आपके मन को खुशी जरूर मिलेगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं कानपुर शहर के प्रसिद्ध 'ठग्गू के लड्डू' की जिसकी चर्चा कानपुर शहर ही नहीं बल्कि देश-विदेश तक है. इस लड्डू के स्वाद को कानपुर में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं खुद पीएम मोदी तक इस ठग्गू के लड्डू के स्वाद को चख चुके हैं.
आइए जानते हैं कैसे मिला दुकान को यह खास नाम : कानपुर शहर के बीचो-बीच स्थित ठग्गू के लड्डू की यह दुकान भले ही आपको देखने में थोड़ी छोटी नजर आए, लेकिन इसके स्वाद की चर्चा कई कोष तक फैली हुई है. 'ठग्गू के लड्डू' ये लाइन अपने आप में ही बेहद रोचक और अनोखी है. इसके नाम के पीछे भी एक कहानी है. ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान दुकान मालिक मुन्नालाल मिश्रा ने बताया कि उनके फादर इन लॉ (ससुर) ने इस दुकान की शुरुआत की थी. उन्होंने इस नाम का चयन इसलिए किया था क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि चीनी से बनी मिठाई लोगों ठग रही है और यह सेहत के लिए भी काफी ज्यादा हानिकारक हो सकती है.
उनका ऐसा सोचना था कि इस मीठी चीनी से ही हम भी तो लड्डू बनाते हैं यानी हम अपने लड्डुओं के जरिए लोगों का मुंह तो मीठा जरूर कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसके जरिए ठग भी रहे हैं. तभी से इस दुकान का नाम ठग्गू के लड्डू पड़ गया. वहीं दुकान के बाहर लगे इस नारे ने 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं' इसने लड्डू की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ा दी कि हर कोई इसके स्वाद का मुरीद हो गया.
जानिए ठग्गू के लड्डू की खास वैरायटी : ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान मुन्नीलाल मिश्रा ने बताया कि, दुकान में वैसे तो कई प्रकार की मिठाइयां मिलती हैं, लेकिन इनमें सबसे खास और प्रसिद्ध है मक्खन मलाई लड्डू. इसके अलावा यहां तैयार किए जाने वाले बादाम लड्डू, केसर लडडू और गोंद लड्डू भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. यहां मिलने वाली लड्डू की सभी वैरायटी अपने स्वाद के लिए जानी जाती हैं. यह लड्डू ऐसा है कि जो खाए बस इसी का होकर रह जाए. उन्होंने बताया कि, यहां तैयार होने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है.
पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे चख चुके हैं स्वाद : ठग्गू के लड्डू के स्वाद के मुरीद कानपुर के लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी हैं. पीएम मोदी ने भी इसका स्वाद लिया था और उन्होंने इसके टैगलाइन का जिक्र भी किया था. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली में भी इसका उल्लेख किया गया है. जिससे इसकी प्रसिद्धि और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस दुकान में जाते ही आपको एक अलग ही माहौल का अनुभव होता है. आप भी जब कभी भी कानपुर आएं तो एक बार ठग्गू के लड्डू का स्वाद जरूर चखें.
यह भी पढ़ें : अयोध्या आएं तो 2 मिठाइयां जरूर ट्राई करें: हनुमानगढ़ी के लड्डू और खुरचन पेड़े का स्वाद भूल नहीं पाएंगे
यह भी पढ़ें : सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं तिल और गुड, खुद भी खाएं और दूसरों को भी खिलाएं