ETV Bharat / state

500 से अधिक अवैध पिस्टल बेचने वाले को एसटीएफ ने दबोचा, मुंगेर मेड चार असलहे बरामद - Arms Smuggling in Kanpur

कानपुर पुलिस और एसटीएफ ने मुंगेर से अवैध हथियार लाकर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार (Kanpur Policing News) किया है. तस्कर के पास से चार मुंगेर मेड पिस्टल बरामद किए गए हैं. एसटीएफ के अनुसार आरोपी 500 से अधिक पिस्टल कानपुर और आसपास के जिलों में बेच चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 2:54 PM IST

कानपुर : कानपुर शहर का कनेक्शन मुंगेर से हमेशा रहा है. मुंगेर से अवैध पिस्टल लाकर कानपुर व आसपास अन्य जिलों में सप्लाई करने वाले अपराधियों की अक्सर ही खबर मिलती है. ऐसे ही एक अभियुक्त को पुलिस व एसटीएफ टीम ने जीटी रोड से अरेस्ट किया है. गिरफ्तार युवक राजाराम प्रतापगढ़ का रहने वाला है. आरोपी के पास से चार अवैध पिस्टल (.32 बोर) व सात मैग्जीन बरामद हुई हैं. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजाराम कोई सामान्य अपराधी नहीं है. राजाराम पिछले कुछ साल में यूपी के अंदर 500 से अधिक पिस्टल बेच चुका है. अब, उससे अवैध पिस्टलों का कारोबार करने वाले गिरोह की जानकारी की जा रही है, जिससे पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.

जेल में निरंजन राम से मुलाकात के बाद शुरु किया धंधा : एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजाराम के मुताबिक वर्ष 2007 में जेल के अंदर मुंगेर निवासी निरंजन राम से मुलाकात हुई थी. तभी से दोनों ने मिलकर अवैध पिस्टलों का कारोबार शुरू कर दिया था. वर्ष 2016 में पहली बार एसटीएफ ने ही राजाराम को पकड़कर जेल भेजा था. 2019 में उसे जीआरपी ने गिरफ्तार किया. राजाराम तीन मार्च को कई अवैध पिस्टल्स लेकर लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते कानपुर पहुंचा था. जहां उसने एक व्यक्ति को पिस्टल सप्लाई भी कर दी थी. हालांकि, उसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजाराम को अरेस्ट कर लिया.

...दुबे जी ने कहा है इतनी पिस्टल्स दे देना : एसटीएफ ने राजाराम से अभी तक जो पूछताछ की है, उससे सामने आया है कि राजाराम हर सप्लाई के दौरान कहता था कि दुबे जी ने कहा है कि इतनी पिस्टल्स दे देना. अब एसटीएफ की टीम के सदस्य दुबे जी की तलाश में भी जुट गए हैं. राजाराम के मोबाइल से भी कई राज खुल सकते हैं.

कानपुर : कानपुर शहर का कनेक्शन मुंगेर से हमेशा रहा है. मुंगेर से अवैध पिस्टल लाकर कानपुर व आसपास अन्य जिलों में सप्लाई करने वाले अपराधियों की अक्सर ही खबर मिलती है. ऐसे ही एक अभियुक्त को पुलिस व एसटीएफ टीम ने जीटी रोड से अरेस्ट किया है. गिरफ्तार युवक राजाराम प्रतापगढ़ का रहने वाला है. आरोपी के पास से चार अवैध पिस्टल (.32 बोर) व सात मैग्जीन बरामद हुई हैं. एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजाराम कोई सामान्य अपराधी नहीं है. राजाराम पिछले कुछ साल में यूपी के अंदर 500 से अधिक पिस्टल बेच चुका है. अब, उससे अवैध पिस्टलों का कारोबार करने वाले गिरोह की जानकारी की जा रही है, जिससे पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.

जेल में निरंजन राम से मुलाकात के बाद शुरु किया धंधा : एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि राजाराम के मुताबिक वर्ष 2007 में जेल के अंदर मुंगेर निवासी निरंजन राम से मुलाकात हुई थी. तभी से दोनों ने मिलकर अवैध पिस्टलों का कारोबार शुरू कर दिया था. वर्ष 2016 में पहली बार एसटीएफ ने ही राजाराम को पकड़कर जेल भेजा था. 2019 में उसे जीआरपी ने गिरफ्तार किया. राजाराम तीन मार्च को कई अवैध पिस्टल्स लेकर लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते कानपुर पहुंचा था. जहां उसने एक व्यक्ति को पिस्टल सप्लाई भी कर दी थी. हालांकि, उसके बाद एसटीएफ की टीम ने राजाराम को अरेस्ट कर लिया.

...दुबे जी ने कहा है इतनी पिस्टल्स दे देना : एसटीएफ ने राजाराम से अभी तक जो पूछताछ की है, उससे सामने आया है कि राजाराम हर सप्लाई के दौरान कहता था कि दुबे जी ने कहा है कि इतनी पिस्टल्स दे देना. अब एसटीएफ की टीम के सदस्य दुबे जी की तलाश में भी जुट गए हैं. राजाराम के मोबाइल से भी कई राज खुल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इलाज के लिए हैलट लाया गया कैदी फरार, पुलिस वालों के हाथ पैर फूले, अस्पताल से ही फिर पकड़ा गया

यह भी पढ़ें : सट्टा और ऑनलाइन गेम में गंवाए लाखों रुपये, पिता ने डांटा तो दे दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.