कानपुर: प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान है. एक महीने से लोग बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आखिरकार लोगों का सब्र टूट ही गया. मंगलवार को कई लोगों ने पानी न मिलने के कारण केडीए के ऑफिस में जमकर हंगामा किया.
भले ही कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के अफसर यह दावा करते हों कि उनके द्वारा सभी जोन में लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं. लेकिन, असली हकीकत कुछ और ही है. मंगलवार को इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब बड़ी संख्या में पनकी के लोग केडीए पहुंचे और प्रशासनिक अफसरों के सामने जमकर हंगामा किया.
इस दौरान लोगों ने प्रशासनिक अफसरों का नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों का कहना था कि शहर में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर है. ऐसी स्थिति में जब पानी नहीं मिलेगा, तो लोग कैसे जिंदा रहेंगे? लोगों ने कहा, कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वह सभी केडीए में ही बैठे रहेंगे.
इसे भी पढ़े-कानपुर में घर खरीदना हुआ आसान, केडीए दे रहा सस्ते दामों में फ्लैट, जानिए क्या है कीमत
लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद कर दिया. ऐसे में जनता और सुरक्षाकर्मियों में भी नोंकझोंक हुई. इस मामले पर केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य का कहना था कि मंगलवार को अफसरों की टीम भेजकर निरीक्षण कराया गया है. जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें दूर कराया जाएगा. सभी के घरों में पानी जरूर पहुंचेगा.
यह भी पढ़े-केडीए में फैली मुआवजे के रेट की अफवाह, अफसर बोले- 'सीधे करें सम्पर्क'