कानपुर/इटावा/चंदौली : कानपुर से नजदीक पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम को वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. ट्रेन वाराणसी से कानपुर होते हुए दिल्ली जा रही थी. पथराव से वंदे भारत के एक कोच का शीशा टूट गया. घटना के बाद काफी देर तक यात्री सहमे रहे. आरपीएफ पनकी ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं इटावा में वंदे भारत से सांड टकरा गया. चंदौली में एटीएस ने एक आरोपी को पकड़ा है.
वाराणसी से कानपुर होते हुए दिल्ली जा रही वंदे भारत कानपुर से निकली थी. इस दौरान पनकी धाम रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम को कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे वंदे भारत के C-7 कोच का शीशा टूट गया. घटना से यात्री सहम गए. खुद को बचाने के लिए वे नीचे की ओर झुक गए. घटना की जानकारी आनंद-फानन में पनकी धाम रेलवे स्टेशन को दी गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची RPF नेजांच पड़ताल शुरू की. हालांकि तब तक पत्थरबाज वहां से भाग चुके थे. मामला वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा होने के कारण तत्काल अज्ञात में FIR दर्ज हुई. पनकी धाम रेलवे स्टेशन के RPF प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चालक और परिचालक सूचना दी थी. हम लोग मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. वहां किसी की मौजूदगी नहीं मिली. अज्ञात लोगों के खिलाफ fir दर्ज कर ली गई है.
चंदौली में भी हुआ था पथराव : बीते माह 17 सितंबर की रात को 22346 पटना वंदे भारत पर पथराव किया गया था. ट्रेन वाराणसी से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए रवाना हुई थी. रात आठ बजे पीडीडीयू जंक्शन से पहले कोच संख्या C1 के सीट संख्या 35 और 37 के बीच खिड़की पर बड़ा सा पत्थर आकर लगा था. तेज आवाज से कोच में बैठे यात्री डर गए थे.
एटीएस ने पकड़ा आरोपी : चंदौली में व्यासनगर और काशी स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की घटनाओं के संबंध में धारा 153 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पहले इस घटना में शामिल आरोपी पवन कुमार साहनी को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान, पवन ने खुलासा किया कि इस वारदात में हुसैन उर्फ शाहिद नाम का व्यक्ति भी शामिल था.
एटीएस ने अपने स्रोतों के माध्यम से जानकारी जुटाई और पाया कि हुसैन उर्फ शाहिद वर्तमान में मुगलसराय, चंदौली में किराए के मकान में रह रहा है. एटीएस फील्ड यूनिट ने उसे पूछताछ के लिए वाराणसी लेकर पहुंची. पूछताछ में हुसैन ने बताया कि उनके गिरोह का मुख्य उद्देश्य वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी कर ट्रेन की स्पीड कम कराना था, ताकि गाड़ी धीमी होने पर वे गेट और खिड़कियों के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीन सकें.
पूछताछ के बाद हुसैन उर्फ शाहिद को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) व्यासनगर, चंदौली के सुपुर्द कर दिया गया. आरपीएफ द्वारा अब मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद हुसैन उर्फ शाहिद, पिता मोहम्मद जैनूल, निवासी इशहाकचक, थाना इशहाकचक, जिला भागलपुर, बिहार है. वर्तमान में वह चौरहट, पुरानी बस्ती पड़ाव, थाना मुगलसराय, जिला चंदौली में किराए के मकान में रह रहा था.
इटावा में बंदे भारत से टकराया सांड : अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन (22425) से इटावा में सांड टकरा गया. सांड की मौत होने के बाद उसका शरीर इंजन वाले हिस्से में फंस गया. इससे ट्रेन अचानक रुक गई. ट्रेन का इंजन फेल हो गया. ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया. ट्रेन के रुकते ही रेलवे की तकनीकी टीम और ट्रेन स्टाफ मौके पर पहुंच गए. रेलवे के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार की शाम 7:55 से भरथना रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है. इस दौरान बनारस से आगरा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को लूप लाइन से निकाला गया.
रेलवे के मुताबिक इंजन में कोई बड़ी खराबी आ गई है. इससे पूर्व भी 9 सितंबर को भी इटावा से लगभग 24 किलोमीटर दूर भरथना और समूह रेलवे स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे खड़ी रही थी. इसके बाद दूसरे इंजन से 4 किलोमीटर खींच कर ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर लाया गया था. बाद में बंदे भारत के कुछ यात्रियों को अन्य ट्रेनों से भेजा गया. ट्रेन दिल्ली से वाराणसी आ रही थी. इससे दिल्ली हावड़ा रूट 4 घंटे तक बाधित रहा था. वंदे भारत के इंजन में तकनीकी खराबी आने से यह हादसा हुआ था. इस ट्रेन में कई नेता भी सफर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : चंदौली में लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप