ETV Bharat / state

राधा अष्टमी पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में 108 चांदी के कलशों से हुआ अभिषेक, देखें अद्भुत दृश्य - Radha Ashtami 2024

राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में वृंदावन के निकुंज जैसा माहौल देखने को मिला. सुबह मंगला आरती के बाद शुरू हुआ आयोजन देर रात तक चला. इस दौरान दूर दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और श्री राधा रानी का आशीर्वाद लिया.

कानपुर इस्काॅन मंदिर में राधा जन्मोत्सव.
कानपुर इस्काॅन मंदिर में राधा जन्मोत्सव. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 7:56 AM IST

राधा अष्टमी पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में राधा जन्मोत्सव. देखें खबर (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर : श्री लाडली जी महारानी राधा रानी के जन्मोत्सव को उल्लास मथुरा की तरह कानपुर के इस्कॉन मंदिर में भी देखने को मिला. राधा रानी के जन्मोत्सव पर पूरा मंदिर प्रांगण वृंदावन के निकुंज जैसा सजाया गया. इस दौरान दिनभर श्री राधे श्री राधे के जयकारे से गूंज उठती रही. दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने लाडली जी के दर्शन किए और उन्हें पुष्प अर्पित कर कृपा प्राप्त की.


रत्नजड़ित पोशाक और सुगंधित पुष्पों से हुआ श्री राधारानी का शृंगार : राधा जन्मोत्सव को लेकर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में बुधवार सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी. प्रातः 4:30 बजे मंगला आरती के बाद उत्सव का आयोजन हुआ. मंदिर प्रांगण को रंगी बिरंगी लाइटों और विशेष प्रकार के फूलों से सजाया गया. वहीं, श्री लाडली जी महारानी राधा रानी को रतन जड़ित पोशाक, सुगंधित पुष्पों एवं विशेष अलंकारों से सुसज्जित किया गया. श्री कृष्ण और श्री राधा रानी के इस भव्य स्वरूप की झलक पाने के लिए श्रद्धालु व्याकुल नजर आए. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इस्कॉन पंजाबी बाग दिल्ली से आए श्री रुक्मणी कृष्ण प्रभु जी ने श्री राधा रानी की विशेष कथा भी सुनाई.



श्री रुक्मणि कृष्णा प्रभु जी ने बताया कि राधा रानी आदिशक्ति हैं. वे भगवान श्री कृष्ण की आनंद प्रदानी शक्ति एवं उनकी नित्य संगिनी हैं. श्री राधा रानी की कृपा से ही श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि श्री लाडली महारानी राधा रानी की किसी सामान्य स्त्री से तुलना नहीं की जा सकती. जिस तरह से सूर्य व सूर्य की किरण कभी पृथक नहीं होते ठीक उसी प्रकार से पूर्ण शक्तिमान भगवान श्री कृष्णा अपनी शक्ति श्री राधा रानी से कभी पृथक नहीं होते हैं.



108 चांदी के कालसन से हुआ श्री राधा रानी का दिव्य अभिषेक : राधा अष्टमी के इस शुभ अवसर पर भगवान के गर्भ ग्रह को सुगंधित पुष्पों एवं फलों से इस प्रकार से सजाया गया, मानो जैसे वृंदावन का निकुंज हो. वहीं 11 बजे श्री राधा माधव का सुंदर 108 चांदी के कलशों के द्वारा दिव्य अभिषेक किया गया. इस बीच पूरा मंदिर प्रंगरण राधे जय जय माधव दायिते, राधा रानी की जय महारानी की जय जैसे कई अन्य वैष्णव गीतों से संगीतमय हो उठा. संध्या काल में 4 बजे महाकाल की यात्रा भी निकाली गई. जिसमें हरे कृष्ण महामंत्र के मधुर कीर्तन द्वारा श्री राधा रानी से भक्तों ने प्रार्थना की. आयोजन के अंत में सभी को कृष्ण प्रसाद भी वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें : मथुरा-प्रयागराज में राधा अष्टमी की धूम, 50 लाख के गहने पहनाकर दुल्हन की तरह सजाया, 11 कुंतल पंचामृत से अभिषेक - Radha Ashtami janmotsav

यह भी पढ़ें : Radha Ashtami 2024: राधा अष्‍टमी आज, अगले 16 दिन कर लें ये उपाय तो नहीं होगी धन की कमी - Radha Ashtami 2024

राधा अष्टमी पर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में राधा जन्मोत्सव. देखें खबर (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर : श्री लाडली जी महारानी राधा रानी के जन्मोत्सव को उल्लास मथुरा की तरह कानपुर के इस्कॉन मंदिर में भी देखने को मिला. राधा रानी के जन्मोत्सव पर पूरा मंदिर प्रांगण वृंदावन के निकुंज जैसा सजाया गया. इस दौरान दिनभर श्री राधे श्री राधे के जयकारे से गूंज उठती रही. दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने लाडली जी के दर्शन किए और उन्हें पुष्प अर्पित कर कृपा प्राप्त की.


रत्नजड़ित पोशाक और सुगंधित पुष्पों से हुआ श्री राधारानी का शृंगार : राधा जन्मोत्सव को लेकर कानपुर के इस्कॉन मंदिर में बुधवार सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी. प्रातः 4:30 बजे मंगला आरती के बाद उत्सव का आयोजन हुआ. मंदिर प्रांगण को रंगी बिरंगी लाइटों और विशेष प्रकार के फूलों से सजाया गया. वहीं, श्री लाडली जी महारानी राधा रानी को रतन जड़ित पोशाक, सुगंधित पुष्पों एवं विशेष अलंकारों से सुसज्जित किया गया. श्री कृष्ण और श्री राधा रानी के इस भव्य स्वरूप की झलक पाने के लिए श्रद्धालु व्याकुल नजर आए. आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इस्कॉन पंजाबी बाग दिल्ली से आए श्री रुक्मणी कृष्ण प्रभु जी ने श्री राधा रानी की विशेष कथा भी सुनाई.



श्री रुक्मणि कृष्णा प्रभु जी ने बताया कि राधा रानी आदिशक्ति हैं. वे भगवान श्री कृष्ण की आनंद प्रदानी शक्ति एवं उनकी नित्य संगिनी हैं. श्री राधा रानी की कृपा से ही श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि श्री लाडली महारानी राधा रानी की किसी सामान्य स्त्री से तुलना नहीं की जा सकती. जिस तरह से सूर्य व सूर्य की किरण कभी पृथक नहीं होते ठीक उसी प्रकार से पूर्ण शक्तिमान भगवान श्री कृष्णा अपनी शक्ति श्री राधा रानी से कभी पृथक नहीं होते हैं.



108 चांदी के कालसन से हुआ श्री राधा रानी का दिव्य अभिषेक : राधा अष्टमी के इस शुभ अवसर पर भगवान के गर्भ ग्रह को सुगंधित पुष्पों एवं फलों से इस प्रकार से सजाया गया, मानो जैसे वृंदावन का निकुंज हो. वहीं 11 बजे श्री राधा माधव का सुंदर 108 चांदी के कलशों के द्वारा दिव्य अभिषेक किया गया. इस बीच पूरा मंदिर प्रंगरण राधे जय जय माधव दायिते, राधा रानी की जय महारानी की जय जैसे कई अन्य वैष्णव गीतों से संगीतमय हो उठा. संध्या काल में 4 बजे महाकाल की यात्रा भी निकाली गई. जिसमें हरे कृष्ण महामंत्र के मधुर कीर्तन द्वारा श्री राधा रानी से भक्तों ने प्रार्थना की. आयोजन के अंत में सभी को कृष्ण प्रसाद भी वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें : मथुरा-प्रयागराज में राधा अष्टमी की धूम, 50 लाख के गहने पहनाकर दुल्हन की तरह सजाया, 11 कुंतल पंचामृत से अभिषेक - Radha Ashtami janmotsav

यह भी पढ़ें : Radha Ashtami 2024: राधा अष्‍टमी आज, अगले 16 दिन कर लें ये उपाय तो नहीं होगी धन की कमी - Radha Ashtami 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.