कानपुर : शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित नजूल की 1000 करोड़ रुपए की भूमि कब्जाने के मामले में कुछ दिन पहले कोतवाली पुलिस की ओर से कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार किया गया था. अवनीश के बाद पुलिस ने दो अन्य आरोपियों राहुल वर्मा और संदीप शुक्ला को भी गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में ही अवनीश के साथी विक्की चार्ल्स को भी कोतवाली पुलिस की ओर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, विक्की चार्ल्स ने पूछताछ में बताया कि सिविल लाइन्स स्थित नजूल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश और उसे हड़पने के लिए तैयार कूटरचित दस्तावेजों की पूरी गतिविधियों में वह शामिल था. विक्की चार्ल्स ने पुलिसवालों को यह भी बताया कि आरोपी अवनीश दीक्षित ने उसे अपना सुरक्षा अधिकारी बना रखा था.
13 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 4 पहुंचे जेल : सिविल लाइंस स्थित नजूल की 1000 करोड़ रुपए की भूमि कब्जाने के मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इन आरोपियों में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, हरेंद्र मसीह, राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, जितेश झा, मोहित बाजपेई, संदीप शुक्ला, विक्की चार्ल्स, अब्बास व जितेंद्र शामिल थे. इन सभी आरोपियों में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ लगातार पुलिस की टीमें कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों में दबिश भी दे रही हैं. यही नहीं सभी फरार आरोपियों पर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से ₹50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइंस स्थित नजूल की हजारों करोड़ों रुपए की भूमि कब्जाने के मामले में एक और नाम सामने आ रहा है. दरअसल, अभी तक कोतवाली पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन सभी से उसका कनेक्शन सामने आया है. एक आरोपी ने तो कोतवाली पुलिस टीम को यहां तक बता दिया कि उस व्यक्ति ने ही पूरी जमीन के संबंध में कानूनी प्रक्रिया को अपने स्तर से निपटाने तक की जिम्मेदारी ली थी. यही नहीं जिस दिन सभी आरोपी झांसी में मास्टरमाइंड हरेंद्र मसीह से मिलने गए थे, उस दिन भी उसको पूरी बात बताई गई थी. पुलिस जल्द ही नोटिस जारी करके उससे भी पूछताछ कर सकती है.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि 1000 करोड़ रुपये कि नजूल कि भूमि कब्जा करने के मामले में एसआईटी टीम ने चौथे आरोपी विक्की चार्ल्स को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.