कानपुर: शहर के हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र में मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर हजारों लोगों को यह खतरा लग रहा था कि किसी भी समय उनका मकान गिर सकता है। कुछ समय पहले हरबंशमोहाल क्षेत्र में एक-दो मकान में मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से पहले दरारें आई थीं और उसके बाद वह मकान धंस भी गए थे. इस गंभीर मामले पर जहां कुछ दिनों पहले मेयर प्रमिला पांडे ने मौके का निरीक्षण किया था, वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी अफसरों ने जाकर जांच की थी.
हालांकि, जब इस मामले में लोगों को किसी तरीके की राहत नहीं मिली, तो शनिवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने क्षेत्र के पार्षद व जनता के साथ मौके पर ही बैठकर धरना दिया. विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना था, यहां मेट्रो के अफसर किसी तरीके का ध्यान नहीं दे रहे हैं. हजारों लोगों की जिंदगी पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है. सभी को यह लगता है, किसी भी समय उनका मकान धंस कर गिर सकता है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में मंत्री दिनेश प्रताप का पुतला फूंक रहे कांग्रेसी झुलसे, पुलिसकर्मियों के साथ हुई झड़प
विधायक बोले मामला ठंडा बस्ते में: इस मामले को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा, उन्होंने प्रमुख सचिव से सीधी मुलाकात की थी.उसके बाद निर्देश मिले थे और उन निर्देशों के क्रम में ही जिला प्रशासन की टीम के अफसरों ने आकर मौके पर लोगों से बात की थी. साथ ही मकानों का निरीक्षण भी किया था. लेकिन, अब पूरे मामले को ठंडा बस्ते में रख दिया गया है. जबकि यहां पर जो मेट्रो के अफसर हैं, वो भी आये थे. उन्होंने भी जो वादे लोगों से किए थे, उस पर कहीं से भी खरे नहीं उतरे. लोगों में मेट्रो के अफसर को लेकर भारी नाराजगी है. अगर आने वाले कुछ दिनों में जिला प्रशासन के अफसर या नगर निगम के अफसर इस मामले का संज्ञान नहीं लेते हैं, तो समाजवादी पार्टी की ओर से इस मामले पर आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़े-आगरा में जनवरी 2024 में दौड़ेगी मेट्रो, मुख्य सचिव ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन का किया निरीक्षण