ETV Bharat / state

कानपुर में लगेगा साहित्योत्सव का तड़का, अभिजीत घोषाल के गीतों पर झूमेंगे लोग - KANPUR LITERATURE FESTIVAL

21 और 22 दिसंबर को कानपुर में होगा कार्यक्रम. जाने-माने अभिनेता, गायक, शायर और लेखक होंगे शामिल.

कानपुर में होगा लिटरेचर फेस्ट का आयोजन
कानपुर में होगा लिटरेचर फेस्ट का आयोजन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2024, 2:22 PM IST

कानपुर : हर साल की तरह इस साल भी शहर के कमला नगर स्थित डॉ.गौर हरि सिंघानिया इंस्टीट्यूट में आगामी दो दिनों तक साहित्योत्सव का तड़का लगने जा रहा है. यहां 21 और 22 दिसंबर को कानपुर लिटरेचर सोसाइटी की ओर से कानपुर लिटरेचर फेस्ट का आयोजन होगा. इसमें देश के जाने-माने अभिनेता, गायक, शायर, लेखक समेत अन्य वर्गों के नामचीन शख्स शामिल होंगे. यह जानकारी आयोजकों में शामिल अभिनेता अतुल तिवारी व डॉ.अंजलि ने दी.

उन्होंने बताया कि दो दिनों तक कानपुर के लाखों लोगों को इस साहित्योत्सव में निःशुल्क आने का मौका मिलेगा. यहां अपने लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए ओपन माइक का मंच दिया है. वार्ता के दौरान भावना मिश्रा, रोहित टंडन, डॉ. आलोक वाजपेयी आदि उपस्थित रहे.

साहित्योत्सव का होगा आगाज: अभिनेता अतुल तिवारी ने बताया कानपुर लिटरेचर फेस्ट का आगाज मशहूर शायर निदा फाजली पर बनी फिल्म मैं निदा से होगा. जिसमें निर्देशक अतुल पांडेय दर्शकों से सीधा संवाद करेंगे. इसके बाद बज्मे शायरी का सत्र होगा, जिसमें नामचीन कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देंगे.

इसके बाद चर्चित ट्रैवलर सोपान जोशी अपनी नई किताब को लेकर दर्शकों के बीच आएंगे. वहीं, शाम को गलनभरी सर्दी के बीच कानपुर के लोगों का जोश हाई करने के लिए सारेगामा जैसे रियलिटी शो के विजेता रहे अभिजीत घोषाल अपने गानों की जोरदार प्रस्तुति से सभी को झूमाने पर विवश करेंगे. कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल की इस सत्र की थीम-औरतनामा रखी गई है.

दूसरे दिन होगा नाटक : बड़ा भांड सो बड़ा भांड: आयोजक डॉ. अंजलि ने बताया, कानपुर लिटेरचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पहले सत्र में कानपुर के युवाओं को हम मंच देंगे, फिर लेखक अजय पांडेय अपनी किताबों की दुनिया से सभी को रूबरू कराएंगे. इसके बाद जाने-माने चित्रकार अशोक भौमिक भारतीय चित्रकला के सच से साहित्य व कला प्रेमियों को नई जानकारियां देंगे. एक महत्वपूर्ण सत्र इतिहासकार अपर्णा वैदिक का होगा. जिसमें वह शहीद भगत सिंह व उनके साथियों पर लिखी किताबों की जानकारी देंगी. शाम के सत्र में शायर व गीतकार आलोक श्रीवास्तव अपनी शायरी की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें: कानपुर चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोट

यह भी पढ़ें: कानपुर में ग्रीनपार्क की बदलेगी तस्वीर, दर्शक क्षमता होगी 50 हजार

कानपुर : हर साल की तरह इस साल भी शहर के कमला नगर स्थित डॉ.गौर हरि सिंघानिया इंस्टीट्यूट में आगामी दो दिनों तक साहित्योत्सव का तड़का लगने जा रहा है. यहां 21 और 22 दिसंबर को कानपुर लिटरेचर सोसाइटी की ओर से कानपुर लिटरेचर फेस्ट का आयोजन होगा. इसमें देश के जाने-माने अभिनेता, गायक, शायर, लेखक समेत अन्य वर्गों के नामचीन शख्स शामिल होंगे. यह जानकारी आयोजकों में शामिल अभिनेता अतुल तिवारी व डॉ.अंजलि ने दी.

उन्होंने बताया कि दो दिनों तक कानपुर के लाखों लोगों को इस साहित्योत्सव में निःशुल्क आने का मौका मिलेगा. यहां अपने लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए ओपन माइक का मंच दिया है. वार्ता के दौरान भावना मिश्रा, रोहित टंडन, डॉ. आलोक वाजपेयी आदि उपस्थित रहे.

साहित्योत्सव का होगा आगाज: अभिनेता अतुल तिवारी ने बताया कानपुर लिटरेचर फेस्ट का आगाज मशहूर शायर निदा फाजली पर बनी फिल्म मैं निदा से होगा. जिसमें निर्देशक अतुल पांडेय दर्शकों से सीधा संवाद करेंगे. इसके बाद बज्मे शायरी का सत्र होगा, जिसमें नामचीन कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देंगे.

इसके बाद चर्चित ट्रैवलर सोपान जोशी अपनी नई किताब को लेकर दर्शकों के बीच आएंगे. वहीं, शाम को गलनभरी सर्दी के बीच कानपुर के लोगों का जोश हाई करने के लिए सारेगामा जैसे रियलिटी शो के विजेता रहे अभिजीत घोषाल अपने गानों की जोरदार प्रस्तुति से सभी को झूमाने पर विवश करेंगे. कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल की इस सत्र की थीम-औरतनामा रखी गई है.

दूसरे दिन होगा नाटक : बड़ा भांड सो बड़ा भांड: आयोजक डॉ. अंजलि ने बताया, कानपुर लिटेरचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पहले सत्र में कानपुर के युवाओं को हम मंच देंगे, फिर लेखक अजय पांडेय अपनी किताबों की दुनिया से सभी को रूबरू कराएंगे. इसके बाद जाने-माने चित्रकार अशोक भौमिक भारतीय चित्रकला के सच से साहित्य व कला प्रेमियों को नई जानकारियां देंगे. एक महत्वपूर्ण सत्र इतिहासकार अपर्णा वैदिक का होगा. जिसमें वह शहीद भगत सिंह व उनके साथियों पर लिखी किताबों की जानकारी देंगी. शाम के सत्र में शायर व गीतकार आलोक श्रीवास्तव अपनी शायरी की प्रस्तुति देंगे.

यह भी पढ़ें: कानपुर चिड़ियाघर में सर्दी का सितम: बाघ, तेंदुआ और शेर ताप रहे हीटर, गर्मी के लिए खा रहे बादाम और अखरोट

यह भी पढ़ें: कानपुर में ग्रीनपार्क की बदलेगी तस्वीर, दर्शक क्षमता होगी 50 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.