कानपुर : जिले का बिल्हौर इंटर कॉलेज अक्सर किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है. इस बार मामला एक धर्म विशेष से जुड़ा होने के चलते चर्चाओं में है. बीते 7 अगस्त को तीन छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंचीं. क्लास टीतर और प्रिंसिपल ने उन्हें समझाते हुए कॉलेज के ड्रेस कोड में आने की बात कही थी. सोमवार 12 अगस्त को छात्राएं फिर एक बार हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गईं. इस मामले ने अह तूल पकड़ लिया है. इस मामले में कानपुर विधायक सुरेंद्र मैथानी की ओर से एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए है.
मामला बीते 7 अगस्त बिल्हौर इंटर कॉलेज का है. कॉलेज में कक्षा 12 वीं की कस्बे के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी तीन छात्राएं बीते शनिवार को अचानक हिजाब पहनकर क्लास में पहुंची थीं. क्लास टीचर ने छात्राओं को हिजाब में देखकर हिजाब हटाने और विद्यालय में निर्धारित ड्रेस में रहने की बात कही. जिसका छात्राओं ने विरोध किया. मामला प्रिंसिपल तक पहुंच गया. प्रिंसिपल सुरजीत यादव के अनुसार उन्होंने भी छात्राओं से निर्धारित ड्रेस में कॉलेज आने की बात कही. जिस पर छात्राएं उग्र हो गई. वह कॉलेज के नियमों को न मानने की बात कहने लगीं और घर जाने की जिद करने लगीं.
इसे भी पढ़े-कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची 12वीं की तीन छात्राएं, क्लास टीचर ने रोका तो किया हंगामा - Kanpur Hijab Controversy
विद्यालय गेट के बाहर तक बांधे हिजाब: प्रिंसिपल ने तीनों छात्राओं और उनके परिजनों को समझाते हुए कहा, कि यदि हिजाब बांधना ही है तो विद्यालय गेट के बाहर तक बांध के आ सकती हैं. उसके बाद उसे खोलकर बस्ते में रख लें और समानता के साथ शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय से जाते समय गेट के बाहर पहुंचने पर फिर हिजाब बांध लें, लेकिन विद्यालय में एक समान नियमों में रहकर ही शिक्षा ग्रहण करनी होगी. छात्राएं फिर एक बार हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया.
इस मामले की अब उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. कानपुर विधायक सुरेंद्र मैथानी की ओर से हिजाब मामले की जांच कराए जाने की मांग उठाए जाने के बाद जिलाधिकारी कानपुर ने पूरे मामले की जांच एसडीएम बिल्हौर को सौप दी है. एसडीएम बिल्हौर रश्मि लाम्बा ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. उनका कहना है, कि जांच पूरी होने के बाद वह इसकी पूरी रिपोर्ट जल्द ही डीएम कानपुर को भेजेंगी. वही उक्त मामले में कॉलेज प्रबंधक प्रभाकर श्रीवास्तव ने दोबारा सोमवार को हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं के मामले को सिरे से नकार दिया है.