वाराणसी: ठंड के मौसम और मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी जमकर होती है, लेकिन यह पतंगबाजी चाइनीज मांझे की वजह से खतरनाक होती जा रही है. खास तौर पर धर्म नगरी वाराणसी में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक की मौत और 10 दिनों के अंदर दर्जनों लोगों के घायल होने के बाद अब पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के अतिरिक्त ये मांझा इस्तेमाल करने वालों पर भी कार्रवाई करने जा रही है. इसके लिए पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया है.
चाइनीज मांझा कैसे बनता है: बता दें कि चाइनीज मांझा सामान्य मांझे की तरह धागों से तैयार नहीं किया जाता है. इसे नॉयलॉन और मैटेलिक पाउडर से तैयार किया जाता है. ये मांझा प्लास्टिक की तरह लगता है. यह सामान्य मांझे से कई गुना घातक और मजबूत होता है. पंतग उड़ाने वालों की यह पहली पसंद बन गया है. इस मांझे की पतंगे सामान्य मांझे से नहीं कट पाती है. इस वजह से पतंग उड़ाने वाले इस मांझे का जमकर उपयोग करते हैं.
चाइनीज मांझे पर भारत में बैन है: आपको बता दें कि एनजीटी की ओर से चाइनीज मांझे की बिक्री पर बैन लगाया गया है. इस वजह से यह मांझा भारत में बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार चोरी-छिपे इस मांझे की बिक्री करते हैं. इस वजह से अक्सर हादसे होते हैं. पुलिस की कई कार्रवाई अक्सर सामने आती हैं.
यूपी के इन शहरों में ज्यादा आतंकः चाइनीज मांझे का सबसे ज्यादा आतंक यूपी के वाराणसी, बरेली और मेरठ में है. वाराणसी में अक्सर कई मामले सामने आते रहते हैं. यही नहीं बीच-बीच में पुलिस भी भारी तादाद में मांझा बरामद करती रहती है. बीते दिनों वाराणसी पुलिस ने 1.5 करोड़ का मांझा बरामद किया था. ये पुलिस की बड़ी कार्रवाई थी.
मेरठ में हुई युवक की मौतः मेरठ में बीते दो दिन पहले कमालपुर क्षेत्र निवासी साहिल (22) वर्षीय की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई. इससे उसकी मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वाराणसी पुलिस ने तैयार की रणनीतिः मकर संक्रांति नजदीक आते ही वाराणसी में इस मांझे का धड़ल्ले से इस्तेमाल न हो इसके लिए पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को अफसरों के साथ इसे लेकर बैठक की.
कैसे पुलिस चलाएगी अभियानः पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अफसरों को निर्देश दिए हैं की यह मांझा बेचने वालों के साथ ही इसका इस्तेमाल करने वालों पर भी सख्ती की जाए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि ड्रोन कैमरे के जरिए चाइनीज माझे से पतंग उड़ाने वालों की निगरानी की जाए. मांझा बेचने वाले जितना नुकसान पहुंचा रहे हैं. उससे ज्यादा इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को घायल और मौत के घाट तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जाएं और जेल भेजा जाए.
ये भी पढे़ंः पतंग की डोर ने दो की ली जान, मेरठ में चाइनीज मांझे से युवक की कटी गर्दन, वाराणसी में धागा लपेटने के दौरान पानी से भरी टंकी में गिरा बच्चा
ये भी पढ़ेंः वाराणसी में 1.5 करोड़ के चाइनीज मांझे के साथ चार गिरफ्तार