ETV Bharat / state

कानपुर में स्वाइन फ्लू ! GSVM मेडिकल काॅलेज में मरीज की मौत के बाद प्राचार्य बोले- यह H1N1 संक्रमण का केस - H1NI infection - H1NI INFECTION

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज में मरीज की मौत के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक (Swine Flu in Kanpur) का दावा किया जा रहा है. हालांकि मेडिकल के काॅलेज के प्राचार्य ने इसे H1N1 संक्रमण का केस बताया है.

कानपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से दहशत.
कानपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से दहशत. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 11:32 AM IST

कानपुर : एलएलआर अस्पताल में गुरुग्राम से संक्रमित होकर लौटे 80 वर्षीय जिस मरीज को परिजनों ने स्वाइन फ्लू के लक्षणों के आधार पर भर्ती कराया था, उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संजय काला के अनुसार मरीज की रिपोर्ट में H1N1 वायरस की पुष्टि हुई थी. एलएलआर अस्पताल में मरीज को भर्ती कर आइसोलेट किया गया था. स्वाइन फ्लू के कोई लक्षण सामने नहीं आए. वहीं, मरीज की मौत के बाद अब एक और महिला मरीज में H1N1 वायरस के लक्षण मिले हैं. शुक्रवार को इसकी सैंपलिंग कराई गई. लगातार चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं.

एलएलआर अस्पताल में आईडीएच वार्ड तैयार : जीएसवीेएम मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय काला ने बताया कि फ्लू के मरीजों को देखते हुए एलएलआर अस्पताल में आईडीएच वार्ड तैयार कर दिया गया है. अगर किसी मरीज को बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बंद होना, ठंड लगना, सिर दर्द, शरीर में दर्द, थकान, उल्टी व दस्त जैसे लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें आईडीएच वार्ड में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जाएगा.

नगर निगम सतर्क, कैटल कैचिंग दस्ता पकड़ेगा सुअर : शहर में H1N1 वायरस से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद अब नगर निगम की ओर से कैटल कैचिंग दस्ता सुअर पकड़ेगा. इसके लिए दस्ते की टीम के कर्मी सिविल लाइंस, आर्यनगर, पांडुनगर, फूलबाग, मरियमपुर चौराहा, फजलगंज, गांधी नगर, दर्शनपुरवा, बजरिया, चमनगंज, बेकनगंज, जवाहर नगर, कल्याणपुर, जाजमऊ समेत अन्य क्षेत्रों में सुअर पकड़ने के लिए निकलेंगे.

कानपुर : एलएलआर अस्पताल में गुरुग्राम से संक्रमित होकर लौटे 80 वर्षीय जिस मरीज को परिजनों ने स्वाइन फ्लू के लक्षणों के आधार पर भर्ती कराया था, उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संजय काला के अनुसार मरीज की रिपोर्ट में H1N1 वायरस की पुष्टि हुई थी. एलएलआर अस्पताल में मरीज को भर्ती कर आइसोलेट किया गया था. स्वाइन फ्लू के कोई लक्षण सामने नहीं आए. वहीं, मरीज की मौत के बाद अब एक और महिला मरीज में H1N1 वायरस के लक्षण मिले हैं. शुक्रवार को इसकी सैंपलिंग कराई गई. लगातार चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं.

एलएलआर अस्पताल में आईडीएच वार्ड तैयार : जीएसवीेएम मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. संजय काला ने बताया कि फ्लू के मरीजों को देखते हुए एलएलआर अस्पताल में आईडीएच वार्ड तैयार कर दिया गया है. अगर किसी मरीज को बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बंद होना, ठंड लगना, सिर दर्द, शरीर में दर्द, थकान, उल्टी व दस्त जैसे लक्षण दिखते हैं, तो उन्हें आईडीएच वार्ड में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जाएगा.

नगर निगम सतर्क, कैटल कैचिंग दस्ता पकड़ेगा सुअर : शहर में H1N1 वायरस से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद अब नगर निगम की ओर से कैटल कैचिंग दस्ता सुअर पकड़ेगा. इसके लिए दस्ते की टीम के कर्मी सिविल लाइंस, आर्यनगर, पांडुनगर, फूलबाग, मरियमपुर चौराहा, फजलगंज, गांधी नगर, दर्शनपुरवा, बजरिया, चमनगंज, बेकनगंज, जवाहर नगर, कल्याणपुर, जाजमऊ समेत अन्य क्षेत्रों में सुअर पकड़ने के लिए निकलेंगे.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, जिला का पहला मामला

यह भी पढ़ें : लगातार बुखार और जुकाम है तो आपको हो सकता है स्वाइन फ्लू, जानिए कैसे बचें - Swine Flu Uttar Pradesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.