कानपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में कुछ दिनों पहले सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता (35) की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने ग्रीनपार्क के जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. मंगलवार देर शाम इस मामले में कोर्ट की ओर से आरोपी विमल सोनी की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई. ऐसे में बुधवार सुबह आरोपी विमल सोनी को जेल से बाहर निकाला गया. हालांकि वह इस दौरान सिर नीचे झुकाे रहा. पुलिसकर्मियों ने जीप में बैठाया तब भी उसने सिर नहीं उठाया और मीडिया से सवालों का जवाब भी नहीं दिया.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह के अनुसार अदालत से आरोपी विमल सोनी की 48 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है. इस दौरान आरोपी से एकता गुप्ता हत्याकांड से जुड़े कई अहम तथ्यों की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाएगा. हत्याकांड के हर छोटे से छोटे बिंदु पर जानकारी जुटाने के लिए आरोपी से गहनता से पूछताछ और साक्ष्य जुटाए जाएंगे.
अभी तकनहीं मिला है एकता का जिम वाला बैग व स्मार्टफोन : डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया एकता हत्याकांड के मामले में आरोपी विमल से पुलिस ने जो अभी तक की पूछताछ की है. उसमें कई बिंदुओं पर जानकारी तो मिली है. हालांकि कई अभी अनसुलझे सवाल हैं जिनका जवाब सामने आना बाकी है. वहीं अभी तक आरोपी विमल की ओर से यह भी नहीं बताया गया है कि एकता जो बैग लेकर जिम में गई थी वह कहां है? इसके अलावा एकता का स्मार्टफोन भी पुलिस के पास नहीं है. इन दो बिंदुओं पर तो आरोपी विमल से पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान हम सवाल जरूर पूछेंगे. साथ ही अगर जरूरत पड़ती है तो हम आरोपी को लेकर पूरे घटनाक्रम का सीन रीक्रिएट कराएंगे. साथ आरोपी ने शव उसी जगह पर क्यों गाड़ा, जैसे तमाम सवालों और तथ्यों की यह जानकारी हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट