ETV Bharat / state

कानपुर के डॉक्टर ने शिवपाल यादव को गिफ्ट की 50 लाख की कार, चाचा बोले-प्रशासन की गुंडई के बावजूद सीसामऊ जीते - SHIVPAL SINGH YADAV

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर साधा निशाना, वन नेशन, इनलेक्शन का किया विरोध

Etv Bharat
शिवपाल सिंह यादव को गिफ्ट में मिली कार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 7:43 PM IST

कानपुर: वन नेशन, वन इलेक्शन का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं. क्योंकि अगर बीच में ही कोई सरकार अल्पमत में आ गई तो क्या चुनाव नहीं कराएंगे. वन नेशन वन इलेक्शन से तमाम तरह की बाधाए आएंगी. हमें इस पर सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहीं.
शिवपाल को मिली गिफ्ट में कार पर लिखा चाचा गिफ्ट: शिवपाल यादव काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर पहुंचे, जहां उन्हें नई कार गिफ्ट दी. यह गाड़ी ब्लैक कलर की है, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में 'चाचा गिफ्ट' लिखा गया था.

शिवपाल को मिली इस नई गाड़ी के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी काफी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है. शिवपाल यादव को जो कार गिफ्ट में मिली है, उसकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. खास बात यह है कि गिफ्ट में मिली कार से ही शिवपाल अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे.

शिवपाल यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

सरकार चाहे तो विकास नहीं रुक सकता: शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सरकारें काम करना चाहे तो कोई भी विकास कार्य कभी भी नहीं रुक सकता है. यह सिर्फ एक भाजपा की चाल है. उपचुनाव में बीजेपी ने बेईमानी की, पुलिस प्रशासन का प्रयोग किया और लोगों को मतदान करने से रोका गया. लेकिन कानपुर की जनता ने सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को जिताया. चुनाव आयोग के द्वारा लगातार सौ फीसदी मतदान का प्रयास किया जाता है. लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में मतदान रोकने का प्रयास किया है.

सरकार इंडिया गठबंधन से घबराईः पत्रकारों के द्वारा जब उनसे यह सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन का नेता कौन है. इस पर शिवपाल ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. भाजपा इंडिया गठबंधन से ही नही है. भाजपा सरकार पीडीए और समाजवादियों से भी घबराई हुई है. 2027 में भी इंडिया गठबंधन चलेगा और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

डॉक्टर आनंद झा ने दी सफाईः वहीं, डॉक्टर आनंद झा का कहना है कि मैंने कोई गाड़ी शिवपाल यादव को गिफ्ट नहीं की है. वह गाड़ी मेरी है, जिसमें शिवपाल यादव सिर्फ बैठ कर गए हैं. इस गाड़ी को हफ्ते भर पहले ही खरीदा है. आनंद झा ने बताया कि उनके क्लीनिक की 17वीं एनिवर्सरी थी, जिसमें बतौर चीफ गेस्ट शिवपाल यादव आए थे. हम लोगों ने अपनी इस एनिवर्सरी के मौके पर 101 साइकिल बांटी है. गाड़ी में 'चाचा गिफ्ट' लिखे जाने पर कहा कि शिवपाल यादव मेरे घर के सदस्य जैसे हैं. वह मेरे एक अभिभावक है और उन्हीं के आशीर्वाद से मैं इस गाड़ी को खरीदा हूं.


इसे भी पढ़ें-शिवपाल यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, सपा सरकार बनने का किया दावा

कानपुर: वन नेशन, वन इलेक्शन का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं. क्योंकि अगर बीच में ही कोई सरकार अल्पमत में आ गई तो क्या चुनाव नहीं कराएंगे. वन नेशन वन इलेक्शन से तमाम तरह की बाधाए आएंगी. हमें इस पर सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहीं.
शिवपाल को मिली गिफ्ट में कार पर लिखा चाचा गिफ्ट: शिवपाल यादव काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर पहुंचे, जहां उन्हें नई कार गिफ्ट दी. यह गाड़ी ब्लैक कलर की है, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में 'चाचा गिफ्ट' लिखा गया था.

शिवपाल को मिली इस नई गाड़ी के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी काफी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है. शिवपाल यादव को जो कार गिफ्ट में मिली है, उसकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. खास बात यह है कि गिफ्ट में मिली कार से ही शिवपाल अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे.

शिवपाल यादव. (Video Credit; ETV Bharat)

सरकार चाहे तो विकास नहीं रुक सकता: शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सरकारें काम करना चाहे तो कोई भी विकास कार्य कभी भी नहीं रुक सकता है. यह सिर्फ एक भाजपा की चाल है. उपचुनाव में बीजेपी ने बेईमानी की, पुलिस प्रशासन का प्रयोग किया और लोगों को मतदान करने से रोका गया. लेकिन कानपुर की जनता ने सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को जिताया. चुनाव आयोग के द्वारा लगातार सौ फीसदी मतदान का प्रयास किया जाता है. लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में मतदान रोकने का प्रयास किया है.

सरकार इंडिया गठबंधन से घबराईः पत्रकारों के द्वारा जब उनसे यह सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन का नेता कौन है. इस पर शिवपाल ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. भाजपा इंडिया गठबंधन से ही नही है. भाजपा सरकार पीडीए और समाजवादियों से भी घबराई हुई है. 2027 में भी इंडिया गठबंधन चलेगा और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

डॉक्टर आनंद झा ने दी सफाईः वहीं, डॉक्टर आनंद झा का कहना है कि मैंने कोई गाड़ी शिवपाल यादव को गिफ्ट नहीं की है. वह गाड़ी मेरी है, जिसमें शिवपाल यादव सिर्फ बैठ कर गए हैं. इस गाड़ी को हफ्ते भर पहले ही खरीदा है. आनंद झा ने बताया कि उनके क्लीनिक की 17वीं एनिवर्सरी थी, जिसमें बतौर चीफ गेस्ट शिवपाल यादव आए थे. हम लोगों ने अपनी इस एनिवर्सरी के मौके पर 101 साइकिल बांटी है. गाड़ी में 'चाचा गिफ्ट' लिखे जाने पर कहा कि शिवपाल यादव मेरे घर के सदस्य जैसे हैं. वह मेरे एक अभिभावक है और उन्हीं के आशीर्वाद से मैं इस गाड़ी को खरीदा हूं.


इसे भी पढ़ें-शिवपाल यादव का बीजेपी पर सियासी हमला, सपा सरकार बनने का किया दावा

Last Updated : Dec 14, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.