कानपुर देहात : यूपी के जनपद कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड मामले में बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को पत्थर से कूचकर उसके शव को नहर में फेंक दिया था. जिसके बाद मृतक का शव कैनाल पंप में पड़ा हुआ मिला था. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है.
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र का है, जहां पर इमरान नाम के एक युवक का शव कैनाल पंप में बीते 10 फरवरी को मिला था. बताया जा रहा था कि इमरान की पत्थर से कुचलकर उसकी बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था. मामूली बात को लेकर छोटा सा विवाद हुआ था. जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने घटना के जल्द अनावरण के आदेश पुलिसकर्मियों को दिए थे, जिसका खुलासा पुलिस ने गुरुलार को किया है.
इस पूरे मामले को लेकर कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि इमरान की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अमराहट थाना क्षेत्र के करियापुर गांव के रहने वाले विनय बाबू और उनके साथी मनीष सिंह के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उनके पास से बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक और घटना में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गाली गलौज करने के विरोध में अभियुक्तों ने इमरान की हत्या की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : खेलते-खेलते घर से लापता हो गया था 7 साल का बच्चा, 4 दिन बाद नहर में मिला शव
यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में नाबालिग दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, नहर में मिला शव