कानपुर : इन दिनों जिस तरह साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. जालसाजों से आमजन से लेकर सरकारी अफसर तक खुद को बचा नहीं पा रहे हैं. ताजा मामला कानपुर का है. साइबर जालसाजों ने राज्य कर अफसर राजकुमार के बैंक खाते से 7.30 लाख रुपये पार कर दिए. इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जांच के बाद साइबर टीम ने वह खाता सीज कर दिया है, जिसमें रकम ट्रांसफर की गई थी.
राज्य कर विभाग के अफसर राजकुमार के अनुसार उनके मोबाइल पर एक नामचीन निजी संचार कंपनी के एक्जीक्यूटिव की कॉल आई थी. कॉल रिसीव की तो कॉलर ने कहा आपका ई-सिम एक्टिवेट होना है. उसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक और ओटीपी भेजा गया. कॉलर ने बहाने से ओटीपी पूछ लिया. ओटीपी बताते ही कॉल कट गई और कुछ देर में उनके खाते से 7.30 लाख रुपये निकल गए.
एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसे फ्रीज करा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडीसीपी क्राइम का कहना है कि एक साल में साइबर अपराध से जुड़े 100 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ज्यादातर मामलों में पीड़ितों की मदद कराई गई है. ऐसे मामलों के निस्तारण में कुछ दिनों का समय लगता है.