ETV Bharat / state

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में CSJMU विजेता, एक लाख रुपये और ट्रॉफी मिली - CSJMU WON SMART INDIA HACKETHON

Smart India hackathon: हैदराबाद में हुआ था सीएसजेएमयू का आयोजन, विवि के यूआईईटी की टीम बनी विजेता, मिला एक लाख का इनाम.

ETV Bharat
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में CSJMU की टीम विजेता (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 5:49 PM IST

कानपुर: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र-छात्राओं ने कानपुर और विवि का नाम रोशन किया है. देश भर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों के मध्य आयोजित हैकाथॉन इवेंट में विवि के यूआईईटी के छात्र चैंपियन बने है. छह सदस्य टीम में विवि के नव सृजन (टीम लीडर), अनुजा वर्मा, नमन सिंह, सूर्यांश गुप्ता, निखिल सिंह, आदित्य प्रताप ने हैकाथॉन में हिस्सा लिया था. विजयी छात्रों को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई दी. इसे विवि के लिए गौरव का क्षण बताया. प्रो. पाठक ने इस अवसर पर कहा कि विवि के स्टूडेंट्स हर सेक्टर में अपना नाम कमा रहे हैं. एसआईएच में छात्रों की यह उपलब्धि दूसरे स्टूडेंट्स को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

मिला एक लाख का पुरस्कार और ट्रॉफी: वर्धमान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हैदराबाद में आयोजित हुए इस हैकाथॉन के फाइनल में सीएसजेएमयू की टीम ने पहले टॉप 5 में स्थान हासिल किया था. इसमें आईआईआईटी कोटा, एमिटी यूनिवर्सिटी जालंधर, आईआईआईटी वड़ोदरा,ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, श्री वैष्णव विद्यापीठ इंदौर ने भी हिस्सा लिया था. सीएसजेएमूय की टीम ने सभी संस्थानों को पीछे छोड़ इस कैटेगरी में जीत हासिल की. सिंटेक्स वीवर्स नाम से विवि की टीम ने डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस की तरफ से दिए गए टास्क में जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें - स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024; शोभित यूनिवर्सिटी में 28 टीमें 36 घंटे तक ढूंढेंगी स्पीच लैंग्वेज थेरेपी का समाधान - PM MODI TALKED TO STUDENTS

सीएसजेएमयू में एसआईएच के समन्वयक इंजी. संजय सिंह ने बताया, इस इवेंट में विजेता टीम को एक लाख का इनाम और ट्रॉफी दी गई है. इस साल आयोजित हुए इस हैकाथॉन में विभिन्न संस्थानों/विश्वविद्यालयों से कुल 49000 टीमों (प्रति टीम 6 सदस्य) ने भाग लिया था. हैकाथॉन में हर टीम को एक प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट दिया जाता है, जिसे टीम के सदस्य सुलझा कर अपनी कैटगरी में आगे बढ़ते हैं. प्रत्येक प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए, ग्रैंड फिनाले के लिए पांच टीमों का चयन किया जाता है. प्रत्येक संस्थान से प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए एक टीम को नामांकित किया जा सकता है.

क्या है एसआईएच: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित किया गया है. जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने में शामिल करना है. नवाचार और व्यावहारिक समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. एसआईएच छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए अपने रचनात्मक समाधान विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करता है. प्रतिभागियों को गंभीर और अभिनव तरीके से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके, हैकाथॉन का उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के मध्य अंतर को कम करना है.

यह भी पढ़ें - CSJMU से अब होगी ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई, यूजीसी ने दी 15 कोर्स की अनुमति - CSJMU KANPUR

कानपुर: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) में छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के छात्र-छात्राओं ने कानपुर और विवि का नाम रोशन किया है. देश भर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों के मध्य आयोजित हैकाथॉन इवेंट में विवि के यूआईईटी के छात्र चैंपियन बने है. छह सदस्य टीम में विवि के नव सृजन (टीम लीडर), अनुजा वर्मा, नमन सिंह, सूर्यांश गुप्ता, निखिल सिंह, आदित्य प्रताप ने हैकाथॉन में हिस्सा लिया था. विजयी छात्रों को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई दी. इसे विवि के लिए गौरव का क्षण बताया. प्रो. पाठक ने इस अवसर पर कहा कि विवि के स्टूडेंट्स हर सेक्टर में अपना नाम कमा रहे हैं. एसआईएच में छात्रों की यह उपलब्धि दूसरे स्टूडेंट्स को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

मिला एक लाख का पुरस्कार और ट्रॉफी: वर्धमान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हैदराबाद में आयोजित हुए इस हैकाथॉन के फाइनल में सीएसजेएमयू की टीम ने पहले टॉप 5 में स्थान हासिल किया था. इसमें आईआईआईटी कोटा, एमिटी यूनिवर्सिटी जालंधर, आईआईआईटी वड़ोदरा,ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, श्री वैष्णव विद्यापीठ इंदौर ने भी हिस्सा लिया था. सीएसजेएमूय की टीम ने सभी संस्थानों को पीछे छोड़ इस कैटेगरी में जीत हासिल की. सिंटेक्स वीवर्स नाम से विवि की टीम ने डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस की तरफ से दिए गए टास्क में जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें - स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024; शोभित यूनिवर्सिटी में 28 टीमें 36 घंटे तक ढूंढेंगी स्पीच लैंग्वेज थेरेपी का समाधान - PM MODI TALKED TO STUDENTS

सीएसजेएमयू में एसआईएच के समन्वयक इंजी. संजय सिंह ने बताया, इस इवेंट में विजेता टीम को एक लाख का इनाम और ट्रॉफी दी गई है. इस साल आयोजित हुए इस हैकाथॉन में विभिन्न संस्थानों/विश्वविद्यालयों से कुल 49000 टीमों (प्रति टीम 6 सदस्य) ने भाग लिया था. हैकाथॉन में हर टीम को एक प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट दिया जाता है, जिसे टीम के सदस्य सुलझा कर अपनी कैटगरी में आगे बढ़ते हैं. प्रत्येक प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए, ग्रैंड फिनाले के लिए पांच टीमों का चयन किया जाता है. प्रत्येक संस्थान से प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए एक टीम को नामांकित किया जा सकता है.

क्या है एसआईएच: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित किया गया है. जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने में शामिल करना है. नवाचार और व्यावहारिक समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है. एसआईएच छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए अपने रचनात्मक समाधान विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करता है. प्रतिभागियों को गंभीर और अभिनव तरीके से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके, हैकाथॉन का उद्देश्य अकादमिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के मध्य अंतर को कम करना है.

यह भी पढ़ें - CSJMU से अब होगी ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की पढ़ाई, यूजीसी ने दी 15 कोर्स की अनुमति - CSJMU KANPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.