कानपुर : यूपी के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवानिवृत दारोगा के बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. इसके पहले युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भावुक पोस्ट भी लिखी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवा गार्डन इलाके में रहने वाले हरी विलास शुक्ला सेवानिवृत दारोगा हैं. घर पर उनकी पत्नी रामदेवी और दो बेटे हैं. बड़ा बेटा हर्षित एक स्कूल में टीचर है. छोटा बेटा सौरभ एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. शनिवार को छोटे बेटे ने घर आने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद उसने जान देने की कोशिश की. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में हैलट में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि वह पालतू डाॅगी टायसन की मौत से काफी दुखी था. टायसन की 20 नवंबर को मौत हो गई थी.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सट्टा और ऑनलाइन गेम में गंवाए लाखों रुपये, पिता ने डांटा तो दे दी जान