ETV Bharat / state

एसआईटी ने कब्जे में लिया आईआईटी छात्रा का फोन, खंगाले गए 30 दिनों के सीसीटीवी फुटेज - KANPUR ACP MOHSIN KHAN

एसआईटी टीम के सदस्य आरोपी एसीपी मोहसिन के फोन की निकलवाएंगे सीडीआर, लगातार पूछताछ जारी.

ETV Bharat
एसीपी मोहसिन खान (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कानपुर: आईआईटी कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म मामले में अब गठित स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम के सदस्यों ने जहां आईआईटी कानपुर की छात्रा का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, आईआईटी कानपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज के उन 30 दिनों के रिकार्ड एकत्रित किए जा रहे हैं. जब-जब इस मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर कैम्पस गए. यही नहीं, एसआईटी टीम के सदस्यों ने आईआईटी कानपुर के एंट्री रजिस्टर संबंधी सभी दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है.

एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह का कहना है, जरूरत पड़ी तो आरोपी एसीपी मोहसिन खान के प्राइवेट नंबर की सीडीआर भी निकलवाई जाएगी. वहीं, एसआईटी प्रभारी की ओर से पूरे मामले की जानकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें - एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, बोले जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन - KANPUR ACP MOHSIN KHAN

छात्रा ने कहा, आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखनी है अपनी: एसआईटी टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ के दौरान आईआईटी कानपुर की छात्रा ने कहा वह इस मामले में किसी तरह से पीछे हटने वाली नहीं है. छात्रा बोली आखिरी दम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. अब तो आईआईटी कानपुर कैम्पस के कई छात्रों ने छात्रा के समर्थन में रहने की सहमति जताई है. छात्रों का कहना है, आरोपी एसीपी को सख्त से सख्त सजा जरूर मिलनी चाहिए.

वहीं, कानपुर में जहां सोमवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपी एसीपी की गिरफ्तारी के लिए अपनी बात रखी थी. वहीं, मंगलवार को स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी प्रशासनिक अफसरों से कहा आरोपी एसीपी को अरेस्ट किया जाए.

आला अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं: इस पूरे मामले पर कमिश्नरेट के आला अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा, इस मामले में जो साक्ष्य इकट्ठा हो रहे हैं, उनके आधार पर कार्रवाई जरूर होगी.

यह भी पढ़ें - IIT कानपुर की स्टूडेंट का आरोप; यूपी पुलिस के ACP ने किया रेप, FIR के बाद लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच - KANPUR ACP SUED

कानपुर: आईआईटी कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म मामले में अब गठित स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम के सदस्यों ने जहां आईआईटी कानपुर की छात्रा का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, आईआईटी कानपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज के उन 30 दिनों के रिकार्ड एकत्रित किए जा रहे हैं. जब-जब इस मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर कैम्पस गए. यही नहीं, एसआईटी टीम के सदस्यों ने आईआईटी कानपुर के एंट्री रजिस्टर संबंधी सभी दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है.

एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह का कहना है, जरूरत पड़ी तो आरोपी एसीपी मोहसिन खान के प्राइवेट नंबर की सीडीआर भी निकलवाई जाएगी. वहीं, एसआईटी प्रभारी की ओर से पूरे मामले की जानकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें - एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, बोले जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन - KANPUR ACP MOHSIN KHAN

छात्रा ने कहा, आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखनी है अपनी: एसआईटी टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ के दौरान आईआईटी कानपुर की छात्रा ने कहा वह इस मामले में किसी तरह से पीछे हटने वाली नहीं है. छात्रा बोली आखिरी दम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. अब तो आईआईटी कानपुर कैम्पस के कई छात्रों ने छात्रा के समर्थन में रहने की सहमति जताई है. छात्रों का कहना है, आरोपी एसीपी को सख्त से सख्त सजा जरूर मिलनी चाहिए.

वहीं, कानपुर में जहां सोमवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपकर आरोपी एसीपी की गिरफ्तारी के लिए अपनी बात रखी थी. वहीं, मंगलवार को स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी प्रशासनिक अफसरों से कहा आरोपी एसीपी को अरेस्ट किया जाए.

आला अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं: इस पूरे मामले पर कमिश्नरेट के आला अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह ने कहा, इस मामले में जो साक्ष्य इकट्ठा हो रहे हैं, उनके आधार पर कार्रवाई जरूर होगी.

यह भी पढ़ें - IIT कानपुर की स्टूडेंट का आरोप; यूपी पुलिस के ACP ने किया रेप, FIR के बाद लखनऊ हेडक्वार्टर से अटैच - KANPUR ACP SUED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.