कांकेर: शारदीय नवरात्र के नौवें दिन कांकेश्वरी नवरात्र महोत्सव का आगाज किया जा रहा है. महोत्सव में सुवा नृत्य का आोयजन किया गया है. आयोजन में बस्तर की कई टीमें हिस्सा लेंगी. हिस्सा लेने वाली टीमें सुवा डांस में अपना जलवा दिखाएंगी. सुवा नृत्य महोत्सव का आयोजन नरहरदेव ग्राउंड में किया है. कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार शाम से शुरु होगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाली टीमों के आने का सिलसिला भी शुक्रवार की सुबह से शुरु हो जाएगा. आयोजन को लेकर आयोजकों ने बड़ी तैयारियां की है.
सुवा नृत्य महोत्सव, लोक गायिका आरु साहू देंगी प्रस्तुति: सुवा नृत्य महोत्सव में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और शहर भर के जाने माने लोग शामिल होंगे. आयोजकों ने बताया है कि कांकेर शहर में पहली बार सुवा नृत्य का आोयजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मकसद सुवा नृत्य की पहचान बनाए रखना और आने वाली पीढ़ी को उसके बारे में बताना है.
मंत्री बनेंगे मुख्य अतिथि: आयोजकों का कहना है कि आधुनिक दौर में हम धीरे धीरे अपनी पारंपरिक पहचान और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से हम अपनी पहचान को और मजबूत करेंगे. आने वाले युवाओं तक अपनी पहचान और संस्कृति को पहुंचाने का भी काम करेंगे. नवरात्र के मौके पर इस बार शहर भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं. सभी माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है.