ETV Bharat / state

महानवमी पर कांकेर में पहली बार सुवा नृत्य महोत्सव का होगा आगाज - NAVRATRA 2024

कांकेर के नरहरदेव ग्राउंड में सुवा नृत्य महोत्सव का महानवमी पर आगाज किया जाएगा. सुवा डांस में बस्तर की टीमें भाग लेंगी

Suva Dance Festival
सुवा डांस में बस्तर की टीमें भाग लेंगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 3:34 PM IST

कांकेर: शारदीय नवरात्र के नौवें दिन कांकेश्वरी नवरात्र महोत्सव का आगाज किया जा रहा है. महोत्सव में सुवा नृत्य का आोयजन किया गया है. आयोजन में बस्तर की कई टीमें हिस्सा लेंगी. हिस्सा लेने वाली टीमें सुवा डांस में अपना जलवा दिखाएंगी. सुवा नृत्य महोत्सव का आयोजन नरहरदेव ग्राउंड में किया है. कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार शाम से शुरु होगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाली टीमों के आने का सिलसिला भी शुक्रवार की सुबह से शुरु हो जाएगा. आयोजन को लेकर आयोजकों ने बड़ी तैयारियां की है.

सुवा नृत्य महोत्सव, लोक गायिका आरु साहू देंगी प्रस्तुति: सुवा नृत्य महोत्सव में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और शहर भर के जाने माने लोग शामिल होंगे. आयोजकों ने बताया है कि कांकेर शहर में पहली बार सुवा नृत्य का आोयजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मकसद सुवा नृत्य की पहचान बनाए रखना और आने वाली पीढ़ी को उसके बारे में बताना है.

सुवा डांस में बस्तर की टीमें भाग लेंगी (ETV Bharat)

मंत्री बनेंगे मुख्य अतिथि: आयोजकों का कहना है कि आधुनिक दौर में हम धीरे धीरे अपनी पारंपरिक पहचान और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से हम अपनी पहचान को और मजबूत करेंगे. आने वाले युवाओं तक अपनी पहचान और संस्कृति को पहुंचाने का भी काम करेंगे. नवरात्र के मौके पर इस बार शहर भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं. सभी माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है.

Priyanka Gandhi Sua Dance: दुर्ग दौरे पर छत्तीसगढ़िया रंग में रंगी प्रियंका गांधी, महिलाओं संग किया सुआ लोक नृत्य
State Level Youth Festival 2023: 28 जनवरी से रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखेगी झलक
Gulab Kamro dance in Cherchera:एमसीबी में छेरछेरा पर्व का धूमधाम से समापन, जमकर नाचे विधायक गुलाब कमरो

कांकेर: शारदीय नवरात्र के नौवें दिन कांकेश्वरी नवरात्र महोत्सव का आगाज किया जा रहा है. महोत्सव में सुवा नृत्य का आोयजन किया गया है. आयोजन में बस्तर की कई टीमें हिस्सा लेंगी. हिस्सा लेने वाली टीमें सुवा डांस में अपना जलवा दिखाएंगी. सुवा नृत्य महोत्सव का आयोजन नरहरदेव ग्राउंड में किया है. कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार शाम से शुरु होगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाली टीमों के आने का सिलसिला भी शुक्रवार की सुबह से शुरु हो जाएगा. आयोजन को लेकर आयोजकों ने बड़ी तैयारियां की है.

सुवा नृत्य महोत्सव, लोक गायिका आरु साहू देंगी प्रस्तुति: सुवा नृत्य महोत्सव में मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरु साहू को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और शहर भर के जाने माने लोग शामिल होंगे. आयोजकों ने बताया है कि कांकेर शहर में पहली बार सुवा नृत्य का आोयजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का मकसद सुवा नृत्य की पहचान बनाए रखना और आने वाली पीढ़ी को उसके बारे में बताना है.

सुवा डांस में बस्तर की टीमें भाग लेंगी (ETV Bharat)

मंत्री बनेंगे मुख्य अतिथि: आयोजकों का कहना है कि आधुनिक दौर में हम धीरे धीरे अपनी पारंपरिक पहचान और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से हम अपनी पहचान को और मजबूत करेंगे. आने वाले युवाओं तक अपनी पहचान और संस्कृति को पहुंचाने का भी काम करेंगे. नवरात्र के मौके पर इस बार शहर भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं. सभी माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की भी ड्यूटी लगाई गई है.

Priyanka Gandhi Sua Dance: दुर्ग दौरे पर छत्तीसगढ़िया रंग में रंगी प्रियंका गांधी, महिलाओं संग किया सुआ लोक नृत्य
State Level Youth Festival 2023: 28 जनवरी से रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की दिखेगी झलक
Gulab Kamro dance in Cherchera:एमसीबी में छेरछेरा पर्व का धूमधाम से समापन, जमकर नाचे विधायक गुलाब कमरो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.