कांकेर: जिले के चारामा थाना अंतर्गत दो सगे भाइयों से स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वाय की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी हो गई. राजनांदगांव के रहने वाले आरोपी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. आरोपी ने मंत्रालय में अधिकारियों और बड़े नेताओं की पहुंच बताकर नौकरी लगाने की बात कही और दोनों भाइयों के साथ ठगी की.
आरोपी ने दिया इस तरह दिया ठगी को अंजाम:चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि चारामा के रहने वाले चंदन सिन्हा ने मामले की शिकायत थाने में की. चंदन सिन्हा ने बताया कि वो और उसके भाई दीपचन्द सिन्हा की पहचान राजनांदगाव के धीरज घोडेसवार से साल 2023 मार्च में हुई थी. धीरज ने बड़े बड़े नेताओं और मंत्रालय के अधिकारियों से पहचान होने का दावा किया. बातचीत के दौरान ही धीरज घोडेसवार ने स्वास्थ्य विभाग रायपुर से चतुर्थ श्रेणी के पद वार्ड ब्वाय का भर्ती होने की बात कही. नियुक्ति आदेश सीधे रायपुर स्वास्थ्य विभाग से निकलवाने का दावा किया. इसके लिए रुपये खर्च होने की बात कही. जिसके बाद दोनों भाइयों ने 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. रुपये लेने के बाद आरोपी ने उनसे दूरी बना ली. रुपये गंवाने के बाद पीड़ित थाने पहुंचे. पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
कांकेर में बढ़े ठगी के मामले: चारामा थाना अंतर्गत यह पहला मामला नहीं है. 7 दिन पहले ही केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चारों आरोपियों ने चार लोगों से 9 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की थी. इस मामले में कांकेर पुलिस ने बालोद और चारामा क्षेत्र के कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.