कांकेर: कांकेर लोकसभा सीट सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की लाइन पोलिंग बूथ के बाहर लग गई. 7 बजते ही वोटिंग शुरू हुई. गर्मी के देखते हुए सुबह से ही लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं में वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. कांकेर में दोपहर 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम: नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने ETV भारत को बताया कि कांकेर जिले में सुरक्षा के लिहाज से 100 कंपनियां तैनात की गई है. नक्सल प्रभावित इलाके में 3 लेयर सुरक्षा बनाई गई हैं.
भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने किया वोट: भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में वोट डाला. मतदान करने वह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे. मतदान केंद्र पहुंचने से पहले भाजपा प्रत्याशी हिमोडा में शीतलमाता मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने कोरर में किया मतदान: कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. गृह ग्राम कोरर के मतदान केंद्र में परिवार के साथ पहुंचकर वोट डाला.
कांकेर सांसद ने किया मतदान: भाजपा सांसद मोहन मंडावी ने भी लोकतंत्र के महापर्व में वोट डाला. पत्नी के साथ गोविंदपुर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. देश के विकास के लिए कांकेर के लोगों से मतदान की अपील की.
कलेक्टर ने वोट डाला और सेल्फी ली: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने सुबह 7 बजे शहर के आदर्श मतदान केन्द्र माहुरबंदपारा में सपरिवार पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के बाद हम साथ-साथ हैं सेल्फी कॉर्नर में फोटो भी खिंचवाई. कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के मतदाताओं से चुनाव में अनिवार्य रूप से शामिल होने की अपील की.
कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान: कांकेर लोकसभा मतदान प्रतिशत 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत.
अन्तागढ़- 63.40
केशकाल- 64.56
कांकेर- 61.90
गुंडरदेही- 56.12
डोंडी लोहारा- 56.60
भानुप्रतापपुर- 64.10
संजारी बालोद- 54 97
नगरी सिहावा- 61.82
कांकेर लोकसभा सीट: कांकेर लोकसभा के अंतर्गत कुल 8 विधानसभा सीट आती हैं. कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल, सिहावा, संजारी बालोद, डोंडी लोहारा और गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र आते हैं. कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग है. सभी क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. कांकेर लोकसभा में 9 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है. नक्सल गतिविधियों के चलते कुल 20 पोलिंग बूथ को शिफ्ट किया गया है.
सिहावा, संजारी बालोद, डोंडी लोहारा और गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. कांकेर में कुल 2090 मतदान केंद्र हैं और इस सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं.
कांकेर लोकसभा सीट में कुल वोटरों की संख्या: कुल 16,54,440 मतदाता है, जिनमें 8,09,001 पुरुष और 8,45,421 महिला मतदाता हैं.2019 में कांकेर सीट में वोटिंग प्रतिशत 74.27 था.