उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश ने सरकार से एक बड़ी अपील की है. यश का कहना है कि उसके पिता के हत्याकांड में जिन अपराधियों को पकड़ा गया था, उन लोगों के भी घरों के दस्तावेज की जांच होनी चाहिए. अगर उन आरोपियों के भी घर अवैध तरीके से बने हुए हों तो उन पर भी इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए.
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों के बीच होमवर्क कॉपी नहीं देने पर विवाद हो गया था. इस बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी भी हुई थी. इससे पहले भी दोनों के बीच क्लास में झगड़ा हुआ था. इसके बाद आरोपी छात्र ने लंच के दौरान दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं हैं. इसके बाद छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में बवाल होने के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए आरोपी छात्र के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया था. अब इस पूरे मामले को लेकर कन्हैयालाल टेलर के बेटे ने भी सरकार से कई मांग की है.
कन्हैयालाल टेलर के बेटे ने उठाई मांग : कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश का कहना है कि जब उनके पिता की निर्मम हत्या की गई थी, उसके बाद उदयपुर में बड़ा आक्रोश देखने को मिला था. ऐसा ही आक्रोश अब दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद फिर से उदयपुर में देखने को मिला है. यश ने कहा कि इस घटना के बाद सरकार ने आरोपी छात्र के मकान पर बुलडोजर चलाने का काम किया. सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी की है, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं नहीं हों.
पिता के हत्यारों के खिलाफ भी हो ऐसी कार्रवाई : यश ने इस पूरी कार्रवाई को लेकर कहा कि उनके पिता के हत्याकांड में जिन अपराधियों को पकड़ा गया था, उन लोगों के भी घरों के दस्तावेज की जांच होनी चाहिए. अगर उन आरोपियों के भी घर अवैध तरीके से बने हुए हों तो उन पर भी इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे अपराधियों को भय हो और आगे इस तरह की घटना अंजाम नहीं दें.
कन्हैयालाल हत्याकांड फिर क्यों याद आया : दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को कन्हैयालाल नाम के टेलर की तालिबानी तरीके से दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे देश में बवाल देखने को मिला. इस मामले के सभी आरोपी फिलहाल अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस हत्याकांड के बाद से ही कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने दो प्रण लिए हुए हैं कि, जब तक उनके पिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह अपने बाल नहीं कटवाएंगे और नंगे पैर रहेंगे. इतना ही नहीं, कन्हैयालाल की अस्थियां आज भी उनके घर में रखी हुईं हैं.