ETV Bharat / state

"कृषि कानून वापस लाओ", कंगना रनौत के समर्थन में उतरे BJP विधायक - Nand Kishore Gurjar Support Kangana

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

Nand Kishore Gurjar Support Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक बार फिर किसानों से जुड़ा बयान दिया है. उनके बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है. हालांकि, भाजपा के ही गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कंगना के बयान का समर्थन किया है.

Etv Bharat
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है. कंगना ने कहा कि यदि मैंने अपने बयान से किसी को डिसअपॉइंट किया हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. बीजेपी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया है. वहीं, गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर कंगना के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लाए गए तीनों बिल किसानों के हित में थे.

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "मोदी सरकार में किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं भी शुरू की है. जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंच रही है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून लाए थे, लेकिन किसानों की मांग के सामने सरकार को झुकना पड़ा.

लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- इमरजेंसी रिलीज डेट: HC ने सेंसर बोर्ड को लताड़ा, जानें कब होगा कंगना रनौत की फिल्म पर फैसला

क्या है पूरा मामला?: 23 सितंबर को कंगना मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पहुंची थी. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने तीनों रद्द किए गए कृषि कानूनों पर बात की. कंगना ने कहा कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए. कंगना का ये बयान सामने आने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया. एक के बाद एक कई विपक्षी नेताओं ने कंगना के इस बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार को घेरा.

यह भी पढ़ें- BJP के लिए सिरदर्द बनीं कंगना रनौत, कृषि कानून पर दिए बयान से मारी पलटी, पार्टी ने किया किनारा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान पर माफी मांग ली है. कंगना ने कहा कि यदि मैंने अपने बयान से किसी को डिसअपॉइंट किया हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. बीजेपी ने भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया है. वहीं, गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर कंगना के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लाए गए तीनों बिल किसानों के हित में थे.

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, "मोदी सरकार में किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं भी शुरू की है. जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंच रही है. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने तीन कृषि कानून लाए थे, लेकिन किसानों की मांग के सामने सरकार को झुकना पड़ा.

लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- इमरजेंसी रिलीज डेट: HC ने सेंसर बोर्ड को लताड़ा, जानें कब होगा कंगना रनौत की फिल्म पर फैसला

क्या है पूरा मामला?: 23 सितंबर को कंगना मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में पहुंची थी. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने तीनों रद्द किए गए कृषि कानूनों पर बात की. कंगना ने कहा कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए. कंगना का ये बयान सामने आने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया. एक के बाद एक कई विपक्षी नेताओं ने कंगना के इस बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा सरकार को घेरा.

यह भी पढ़ें- BJP के लिए सिरदर्द बनीं कंगना रनौत, कृषि कानून पर दिए बयान से मारी पलटी, पार्टी ने किया किनारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.