ETV Bharat / state

राहुल गांधी को नहीं मालूम है लोकतंत्र की परिभाषा- कंगना रनौत - lok sabha elections 2024

KANGANA ATTACK ON RAHUL GANDHI: मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें लोकतंत्र की परिभाषा मालूम नहीं है. कंगना ने कहा कि राहुल गांधी किस लोकतंत्र कि हत्या की बात कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Kangana Ranaut
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 5:15 PM IST

कंगना रनौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. भीमाकाली मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकतंत्र की परिभाषा मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस लोकतंत्र कि हत्या की बात कर रहे हैं. हम लोकतंत्र में रहकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और इसे ही असली लोकतंत्र कहते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत को लेकर कही ये बात

वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उनके ऊपर की गई टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कंगना ने कहा कि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं है. इसको लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाता खुद वोट के माध्यम से कांग्रेस को करारा जबाव देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री के इस बयान से मंडी के लोग आहत हुए हैं.

'हिमाचल में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा'

इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और पदाधिकारियों से परिचय किया है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा चारों लोकसभा क्षेत्रों से एतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस इसी हफ्ते करेगी हिमाचल में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, 6 अप्रैल को इस मीटिंग में लग सकती है मुहर - Lok Sabha Elections 2024

कंगना रनौत

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. भीमाकाली मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकतंत्र की परिभाषा मालूम नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किस लोकतंत्र कि हत्या की बात कर रहे हैं. हम लोकतंत्र में रहकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और इसे ही असली लोकतंत्र कहते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत को लेकर कही ये बात

वहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उनके ऊपर की गई टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कंगना ने कहा कि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नहीं है. इसको लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाता खुद वोट के माध्यम से कांग्रेस को करारा जबाव देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री के इस बयान से मंडी के लोग आहत हुए हैं.

'हिमाचल में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा'

इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं और पदाधिकारियों से परिचय किया है. हिमाचल प्रदेश में भाजपा चारों लोकसभा क्षेत्रों से एतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस इसी हफ्ते करेगी हिमाचल में लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा, 6 अप्रैल को इस मीटिंग में लग सकती है मुहर - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.