सराज: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मंगलवार को सराज दौरे पर पहुंचे. सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटलूधार में जन सैलाब देखकर कंगना रनौत ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार और मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर एक के बाद एक कई जुबानी हमले किए. कंगना ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू की सरकार चोरों की सरकार है. केंद्र से आपदा के आए पैसों को उन्होंने अपने मित्रों में बांट दिया.
कंगना ने मंच से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य को महाचोर बताया. उन्होंने खुद के बारे में कहा कि वह मेहनत करके आज इस मुकाम पर पहुंची हैं और अपनी मेहनत से पद्मश्री और चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जमानत पर बाहर चल रहे हैं. कंगना ने कहा कि अगर विक्रमादित्य परिवार को किनारे कर अपने नाम पर वोट मांगेगा तो उसकी जमनात भी जब्त हो जाएगी.
इसके अलावा कंगना ने इंडी गठबंधन को भी खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा इंडी गठबंधन में शामिल सब लोग चोर और भ्रष्टाचारी हैं. सभी पर लाखों करोड़ों रुपये के घोटाले के केस हैं. इसके इतर बीजेपी सरकार जनता की सेवक है. बीजेपी के नेता सामान्य घरों से आते हैं. इस कारण भाजपा के नेता कभी भी जनता का पैसा नहीं खा सकते. बीजेपी के नेता समाज कल्याण में अपना सब कुछ लूटा सकते हैं.
वहीं, कंगना ने कहा कि भाजपा के सभी नेता जमीन से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के दामन में एक भी घोटाले का दाग नहीं है, अगर पूर्व सीएम का एक भी घोटाला कोई बात दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी.
ये भी पढ़ें: छह विधानसभा सीटों पर इतने मतदाता करेंगे मतदान, सुक्खू सरकार की होगी 'अग्निपरीक्षा'