मंडी: बॉलीवुड क्वीन एवं मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है. शुक्रवार को बलद्वाड़ा में रोड शो से कंगना ने अपने चुनावी प्रचार का बिगुल फूंका. हालांकि आज खराब मौसम के कारण कंगना का सरकाघाट दौरा रद्द हो गया. इसलिए पार्टी कार्यालय भांबला में ही कंगना ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए आगामी रणनीति तैयार की.
'क्वीन' वर्सेस 'रानी'
इस दौरान कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से मौजूदा प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि उन्हें अब रेस्ट ले लेना चाहिए.
'मुझे लगता है कि प्रतिभा सिंह को अब रेस्ट ले लेना चाहिए, क्योंकि वो हमारे पेरेंट्स के टाइम से चले आ रहे हैं. अब उन्हें नए चेहरों को भी मौका देना चाहिए. वो खुद भी चुनाव लड़ने को लेकर श्योर नहीं है. इसलिए अब नई ऊर्जा के साथ नए चेहरे भी राजनीति में आने चाहिए. जैसे की भाजपा नए चेहरों को राजनीति में लेकर आ रही है.' - कंगना रनौत, भाजपा प्रत्याशी, मंडी लोकसभा सीट
वहीं, प्रतिभा सिंह के साथ कड़े मुकाबले को लेकर कंगना ने कहा कि बेशक ये मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन अब की बार 400 पार, ये हमारा प्रण है. जिससे हम अब पीछे नहीं हट सकते हैं. हालांकि प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है और कहा है कि अंतिम फैसला हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा. ऐसे में प्रतिभा सिंह मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं या नहीं, इसे लेकर अभी तक संशय बना हुआ है.
'मंडी में क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं होगी'
मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में एक समान विकास किया जाएगा. इसमें किसी तरह के क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं होगी. वहीं, कंगना ने स्टारडम और पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव के सवाल को लेकर कहा कि वो दौर भी बहुत अच्छा था जब स्टार बनना ही सब कुछ था और आज का दौर भी बहुत अच्छा है, जब हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है.
'जनता देगी सुप्रिया श्रीनेत को जवाब'
सुप्रिया श्रीनेत के बयान को लेकर कंगना ने कहा कि उन्हें जवाब मैं नहीं मंडी की जनता देगी. वहीं, राहुल गांधी को जवाब केंद्र सरकार देगी. इस दौरान कंगना ने विक्रमादित्य सिंह के स्टारडम के बयान पर कहा कि ये सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. मेरा काम अभी तक लोगों ने नहीं देखा है. ये समय उनके काम करने का था. मैं मंडी की बेटी हूं, मेरा यहां आना-जाना लगा रहता है. इसलिए मैं लोगों से नहीं मिल पाऊंगी, ये बयान सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए है.