फेसबुक पर कंगना की आपत्तिजनक फोटो का मामला पहुंचा केंद्रीय चुनाव आयोग के पास - Kangana Ranaut - KANGANA RANAUT
Kangana Ranaut Objectionable Photo on Facebook: भाजपा ने हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब के फेसबुक पेज पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना की आपत्तिजनक फोटो को लेकर अपनी शिकायत की थी. ये मामले अब केंद्रीय चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है.
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 12:03 PM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ जारी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें लगातार चुनाव आयोग के पास पहुंच रही हैं. प्रदेश के दोनों बड़े राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब के फेसबुक पेज पर मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना की आपत्तिजनक फोटो को लेकर अपनी शिकायत की थी. जिसमें भाजपा ने फेसबुक पर लगाई गई कंगना रनौत की फोटो को हटाए जाने की मांग की थी. इस शिकायत को आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिमला ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया है.
पोस्ट आचार संहिता का उल्लंघन
भाजपा ने फेसबुक पर कंगना रनौत से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया. ऐसे में इस पोस्ट को फेसबुक से हटाए जाने की मांग की जा रही है. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने ये शिकायत निर्वाचन आयोग को भेजी गई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब नामक फेसबुक अकाउंट पर कंगना रनौत के व्यक्तिगत जीवन से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट की है, जोकि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. ऐसे में इस मामले में को लेकर उचित कार्रवाई कर फेसबुक से इस पोस्ट को हटाए जाने की मांग की गई है.
केंद्रीय चुनाव आयोग के पास पहुंचा मामला
वहीं, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दुल्टा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई का आग्रह किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि फेसबुक से पोस्ट को हटाए जाने के लिए इस मामले को केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा अब कंगना रनौत की आपत्तिजनक फोटो के मामले पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: कंगना पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भड़की भाजपा, चुनाव आयोग से की यूथ कांग्रेस की शिकायत