ETV Bharat / state

हिमाचल के चुनावी अंगना में कंगना की खनक, बॉलीवुड क्वीन ने हैक किया प्रचार, मीडिया में छाई मंडी सीट - Mandi Lok Sabha Seat 2024 - MANDI LOK SABHA SEAT 2024

कंगना रनौत चुनावी प्रचार-प्रसार में जोरशोर से लगी हुई हैं. मंडी लोकसभा सीट ग्लैमर्स सीट बन गया है. जिसकी चर्चा केवल हिमाचल प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. महिलाओं के बीच कंगना का एक अलग ही क्रेज दिख रहा है. वे उनके साथ सेल्फी ले रही हैं. कंगना भी माता मंदिर में झाड़ू लगाकर और मंडयाली बोली में लोगों को संबोधित करके सुर्खियों में बनी हुई हैं.

KANGANA RANAUT IS IN THE MEDIA HEADLINES
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत जनसभा को संबोधित करती हुईं
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 5:11 PM IST

शिमला: हिमाचल में मंडी सीट से भाजपा ने पहली बार किसी महिला को टिकट दिया है. महिला प्रत्याशी भी वो, जिसे देश बॉलीवुड क्वीन के रूप में जानता है. हिमाचल से पहली बार सिने जगत का कोई बड़ा नाम लोकसभा चुनाव में है. ऐसे में जाहिर है कि सारा फोकस ग्लैमरस सीट पर हो गया है. हालांकि बीजेपी ने हिमाचल में सभी चार सीटों पर प्रत्याशी एक साथ मैदान में उतार दिए, लेकिन सबसे अधिक चर्चा कंगना रनौत के नाम की हो रही है. एक तरह से कहा जाए तो हिमाचल के चुनावी अंगना में कंगना के नाम की खनक है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत जनसभा को संबोधित करती हुईं

ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सारा का सारा चुनाव प्रचार कंगना के नाम ने हैक कर लिया है. मीडिया में भी मंडी सीट पर प्रचार छाया हुआ है. वैसे तो हमीरपुर सीट पर भाजपा के कद्दावर युवा नेता अनुराग ठाकुर फिर से मैदान में हैं, लेकिन मीडिया में उनके प्रचार का शोर भी कंगना के मुकाबले उन्नीस ही है. बाकी, कांगड़ा व शिमला सीट पर भी प्रचार की तरफ हिमाचल की जनता की उत्सुकता कंगना से कम ही देखी जा रही है. महिलाओं में कंगना का क्रेज सिर चढक़र बोल रहा है. ग्रामीण महिलाएं तो कंगना के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर देखी जा रही हैं. वहीं कंगना के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों के बीच होड़ मची है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत के साथ सेल्फी लेते समर्थक


कंगना के कारण वीवीआईपी सीट हुई मंडी: कंगना फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लग रही थीं. हाईकमान ने भी कंगना को मंडी सीट से टिकट देकर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. इससे पहले हेमा मालिनी, किरण खेर, धर्मेंद्र, सन्नी देओल आदि को टिकट देकर भाजपा लोकसभा में एंट्री करवा चुकी है. हिमाचल से ये पहला अवसर है कि कोई फिल्म जगत से जुड़ा व्यक्तित्व मैदान में है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत चाय बनाकर पिलाती हुई

इधर, कंगना का नाम मंडी सीट से फाइनल हुआ, उधर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे कंगना का ऑटोमैटिक प्रचार हो गया. बेशक वो टिप्पणी अभद्र थी, लेकिन भाजपा ने इस बहाने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी को हिमाचल और देवभूमि की बेटी का अपमान करार दिया.

कंगना के प्रचार में खुद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कमान संभाल रहे हैं. मंडी लोकसभा सीट के विभिन्न क्षेत्रों में कंगना ने धुआंधार प्रचार से शुरुआत की है. कंगना को देखने के लिए खासकर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, कंगना रनौत मंडयाली बोली में भाषण दे रही हैं. इससे वो जनता के साथ भावुक संवाद करने में कामयाब हो रही हैं.

सुर्खियों में कंगना की मंडयाली बोली और उनका बयान: कंगना रनौत अपने प्रचार के दौरान मंडयाली बोली का प्रयोग कर रही हैं. वे मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर आदि में अपनी रिश्तेदारी गिना रही हैं. कंगना कह रही हैं कि उनके पास देश में कई जगह घर बनाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदेश में मनाली को चुना. वहीं, कंगना के बयान भी सुर्खियां में हैं. कंगना ने अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को प्रभु श्रीराम का अवतार बता डाला. एक अन्य अवसर पर उन्होंने पीएम की तुलना भगवान विष्णु से कर दी. इस तरह से मीडिया में सुर्खियों में उनका बयान छाया हुआ है.

उधर, करसोग दौरे पर गई कंगना ने वहां के आराध्य देव मूल मांहूनाग मंदिर में झाड़ू लगाया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कंगना कहीं पर पहाड़ी डांस कर रही हैं तो कहीं मंडयाली धाम खाने के लिए जमीन पर बैठी हैं और पत्तल में धाम खा रही हैं. विरोधी बेशक इसे चुनावी स्टंट कहें या फिर कुछ और लेकिन कंगना का ऐसा व्यवहार उसे मीडिया में छाए रहने में मदद कर रहा है. कंगना ने अपने बयान में प्रतिभा सिंह को भी रेस्ट करने की सलाह दे डाली. कंगना ने एक सभा में खुद को हिमाचल का सेवक भी कहा. उन्होंने मंडी में अपना ऑफिस खोलने का वादा भी किया.

सोशल मीडिया पर तैर रही कंगना से जुड़ी पोस्टें: भाजपा का सोशल मीडिया प्रभाग कंगना से जुड़ी पोस्टों को शेयर कर रहा है. बीजेपी हिमाचल के नाम से चल रहे पेज में कंगना से जुड़ा एक वीडियो डाला गया है और उसमें लिखा है-कंगना की लड़ाई चुनावी नहीं, हिमाचल की नारी शक्ति के आत्म-सम्मान की जंग है. उस वीडियो में राम मंदिर समारोह से लेकर सुप्रिया श्रीनेत के बयान का जिक्र करने के अलावा विभिन्न आयोजनों में कंगना की मौजूदगी को दर्शाया गया है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत पूजा करती हुईं

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सोशल मीडिया पन्ने पर भी कंगना की पोस्टें देखने को मिल रही हैं. मंडी से विधायक अनिल शर्मा ने भी एक जनसभा में कंगना को अपनी बेटी बताया. साथ ही कहा कि जहां जरूरत होगी, वो उनके लिए खड़े मिलेंगे. यहां तक कि आसाम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी कंगना के पक्ष में बयान दिया है. कंगना ने सुभाष चंद्र बोस को पहला पीएम बताया था. उस बयान पर विरोधियों ने चुटकी ली तो हिमंता ने क्वीन का बचाव किया. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी समर्थकों ने बोस के पीएम वाले मामले में तथ्य और तर्क पेश किए.

सोशल मीडिया पर कंगना की बचपन की तस्वीरें तैर रही हैं. कंगना की स्कूल प्रिंसिपल डॉ. राकेश सचदेवा ने भी मीडिया में कहा कि कंगना के भीतर एक कलाकार मौजूद था और मौका मिलने पर उसने इसे प्रूव भी किया. हिमाचल की राजनीति को दशकों से कवर कर रहे सीनियर मीडिया कर्मी व लेखक कृष्ण भानू ने भी लिखा है कि कंगना के कारण मंडी का चुनाव रोचक हो गया है. भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि कंगना हिमाचल की बेटी हैं और मंडी सीट से भारी मतों से चुनाव में विजयी होंगी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कंगना के खिलाफ जो अशोभनीय टिप्पणी हुई है, जनता उसका जवाब देगी. फिलहाल, कहा जा सकता है कि कंगना का नाम इस समय हिमाचल में लोकसभा चुनाव के अंगना में इस कदर खनक रहा है कि सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य का कंगना पर कड़ा प्रहार, "गौ मांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है" - Vikramadity Slams Kangana Ranaut

शिमला: हिमाचल में मंडी सीट से भाजपा ने पहली बार किसी महिला को टिकट दिया है. महिला प्रत्याशी भी वो, जिसे देश बॉलीवुड क्वीन के रूप में जानता है. हिमाचल से पहली बार सिने जगत का कोई बड़ा नाम लोकसभा चुनाव में है. ऐसे में जाहिर है कि सारा फोकस ग्लैमरस सीट पर हो गया है. हालांकि बीजेपी ने हिमाचल में सभी चार सीटों पर प्रत्याशी एक साथ मैदान में उतार दिए, लेकिन सबसे अधिक चर्चा कंगना रनौत के नाम की हो रही है. एक तरह से कहा जाए तो हिमाचल के चुनावी अंगना में कंगना के नाम की खनक है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत जनसभा को संबोधित करती हुईं

ये कहना भी गलत नहीं होगा कि सारा का सारा चुनाव प्रचार कंगना के नाम ने हैक कर लिया है. मीडिया में भी मंडी सीट पर प्रचार छाया हुआ है. वैसे तो हमीरपुर सीट पर भाजपा के कद्दावर युवा नेता अनुराग ठाकुर फिर से मैदान में हैं, लेकिन मीडिया में उनके प्रचार का शोर भी कंगना के मुकाबले उन्नीस ही है. बाकी, कांगड़ा व शिमला सीट पर भी प्रचार की तरफ हिमाचल की जनता की उत्सुकता कंगना से कम ही देखी जा रही है. महिलाओं में कंगना का क्रेज सिर चढक़र बोल रहा है. ग्रामीण महिलाएं तो कंगना के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर देखी जा रही हैं. वहीं कंगना के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों के बीच होड़ मची है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत के साथ सेल्फी लेते समर्थक


कंगना के कारण वीवीआईपी सीट हुई मंडी: कंगना फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. उनके चुनाव लड़ने की अटकलें काफी समय से लग रही थीं. हाईकमान ने भी कंगना को मंडी सीट से टिकट देकर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. इससे पहले हेमा मालिनी, किरण खेर, धर्मेंद्र, सन्नी देओल आदि को टिकट देकर भाजपा लोकसभा में एंट्री करवा चुकी है. हिमाचल से ये पहला अवसर है कि कोई फिल्म जगत से जुड़ा व्यक्तित्व मैदान में है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत चाय बनाकर पिलाती हुई

इधर, कंगना का नाम मंडी सीट से फाइनल हुआ, उधर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने एक ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे कंगना का ऑटोमैटिक प्रचार हो गया. बेशक वो टिप्पणी अभद्र थी, लेकिन भाजपा ने इस बहाने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. भाजपा ने कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणी को हिमाचल और देवभूमि की बेटी का अपमान करार दिया.

कंगना के प्रचार में खुद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कमान संभाल रहे हैं. मंडी लोकसभा सीट के विभिन्न क्षेत्रों में कंगना ने धुआंधार प्रचार से शुरुआत की है. कंगना को देखने के लिए खासकर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, कंगना रनौत मंडयाली बोली में भाषण दे रही हैं. इससे वो जनता के साथ भावुक संवाद करने में कामयाब हो रही हैं.

सुर्खियों में कंगना की मंडयाली बोली और उनका बयान: कंगना रनौत अपने प्रचार के दौरान मंडयाली बोली का प्रयोग कर रही हैं. वे मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर आदि में अपनी रिश्तेदारी गिना रही हैं. कंगना कह रही हैं कि उनके पास देश में कई जगह घर बनाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदेश में मनाली को चुना. वहीं, कंगना के बयान भी सुर्खियां में हैं. कंगना ने अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को प्रभु श्रीराम का अवतार बता डाला. एक अन्य अवसर पर उन्होंने पीएम की तुलना भगवान विष्णु से कर दी. इस तरह से मीडिया में सुर्खियों में उनका बयान छाया हुआ है.

उधर, करसोग दौरे पर गई कंगना ने वहां के आराध्य देव मूल मांहूनाग मंदिर में झाड़ू लगाया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कंगना कहीं पर पहाड़ी डांस कर रही हैं तो कहीं मंडयाली धाम खाने के लिए जमीन पर बैठी हैं और पत्तल में धाम खा रही हैं. विरोधी बेशक इसे चुनावी स्टंट कहें या फिर कुछ और लेकिन कंगना का ऐसा व्यवहार उसे मीडिया में छाए रहने में मदद कर रहा है. कंगना ने अपने बयान में प्रतिभा सिंह को भी रेस्ट करने की सलाह दे डाली. कंगना ने एक सभा में खुद को हिमाचल का सेवक भी कहा. उन्होंने मंडी में अपना ऑफिस खोलने का वादा भी किया.

सोशल मीडिया पर तैर रही कंगना से जुड़ी पोस्टें: भाजपा का सोशल मीडिया प्रभाग कंगना से जुड़ी पोस्टों को शेयर कर रहा है. बीजेपी हिमाचल के नाम से चल रहे पेज में कंगना से जुड़ा एक वीडियो डाला गया है और उसमें लिखा है-कंगना की लड़ाई चुनावी नहीं, हिमाचल की नारी शक्ति के आत्म-सम्मान की जंग है. उस वीडियो में राम मंदिर समारोह से लेकर सुप्रिया श्रीनेत के बयान का जिक्र करने के अलावा विभिन्न आयोजनों में कंगना की मौजूदगी को दर्शाया गया है.

MANDI LOK SABHA SEAT 2024
मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत पूजा करती हुईं

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सोशल मीडिया पन्ने पर भी कंगना की पोस्टें देखने को मिल रही हैं. मंडी से विधायक अनिल शर्मा ने भी एक जनसभा में कंगना को अपनी बेटी बताया. साथ ही कहा कि जहां जरूरत होगी, वो उनके लिए खड़े मिलेंगे. यहां तक कि आसाम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी कंगना के पक्ष में बयान दिया है. कंगना ने सुभाष चंद्र बोस को पहला पीएम बताया था. उस बयान पर विरोधियों ने चुटकी ली तो हिमंता ने क्वीन का बचाव किया. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी समर्थकों ने बोस के पीएम वाले मामले में तथ्य और तर्क पेश किए.

सोशल मीडिया पर कंगना की बचपन की तस्वीरें तैर रही हैं. कंगना की स्कूल प्रिंसिपल डॉ. राकेश सचदेवा ने भी मीडिया में कहा कि कंगना के भीतर एक कलाकार मौजूद था और मौका मिलने पर उसने इसे प्रूव भी किया. हिमाचल की राजनीति को दशकों से कवर कर रहे सीनियर मीडिया कर्मी व लेखक कृष्ण भानू ने भी लिखा है कि कंगना के कारण मंडी का चुनाव रोचक हो गया है. भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि कंगना हिमाचल की बेटी हैं और मंडी सीट से भारी मतों से चुनाव में विजयी होंगी.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कंगना के खिलाफ जो अशोभनीय टिप्पणी हुई है, जनता उसका जवाब देगी. फिलहाल, कहा जा सकता है कि कंगना का नाम इस समय हिमाचल में लोकसभा चुनाव के अंगना में इस कदर खनक रहा है कि सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य का कंगना पर कड़ा प्रहार, "गौ मांस खाने वाले चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है" - Vikramadity Slams Kangana Ranaut

Last Updated : Apr 6, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.